Breaking News in Hindi

विपक्ष की नजर मंगलसूत्र पर : मोदी

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री के भाषण पर देश भर में प्रतिक्रिया


  • कांग्रेस के घोषणा पत्र की उल्टी व्याख्या की

  • माओवादी और कम्युनिस्टों की सोच है ऐसी

  • शांति आयी तो हर इलाके में विकास होने लगा


अलीगढ़: अपने चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री ने फिर से मुस्लिम विरोध के साथ साथ उग्र हिंदूवाद का कार्ड खेला। वैसे उनके इस बयान की अनेक स्तरों पर आलोचना होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की संपत्ति को लूटने को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने वाली कांग्रेस की नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर है।

अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे श्री मोदी ने सोमवार को कहा कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है और आपकी संपत्ति पर है। कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी, धन, मकान है उसकी जांच कराएंगे।

इतना ही नहीं इन संपत्तियों को सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी। ये उनका मेनीफेस्टो कह रहा है। हमारी माताओं बहनों के पास सोना होता है। उन्होंने कहा ये अवसरों पर सिर्फ शरीर पर पहन के प्रभाव पैदा करने के लिए नहीं होता है। कितना ही कम क्यों न हो, वह स्त्री धन होता है, पवित्र होता है, कानून भी इनकी रक्षा करता है।

अब इनकी नजर कानून बदलकर हमारी माताओं बहनों की संपत्ति छीनने पर है। मंगलसूत्र पर भी उनकी नजर है। ये माओवादी और कम्युनिस्टों की सोच है। ऐसा करके कितने ही देश को बर्बाद कर चुके हैं। इसे इंडी गठबंधन भारत में लागू करना चाहती है। देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ की जनता ने कांग्रेस और सपा के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री में ऐसा मजबूत ताला लगा दिया है, कि दोनों शहजादों को इसकी चाबी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा अपने अच्छे भविष्य और विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है।

उन्होने आान किया कि अब देश को गरीबी, भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति से पूरी तरह से मुक्त कराने का समय आ गया है। उन्होंने अलीगढ़ से सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा आप भले अपना वोट बीजेपी प्रत्याशियों को देंगे, वो वोट सीधे मुझे मिलेगा। मैं आपसे मोदी के लिए वोट मांगने आया हूं।

प्रधानमंत्री ने पहले मतदान, फिर जलपान की अपील करते हुए कहा कि तमाम कामों से बड़ा देश है और आपका एक एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा कि पहले आए दिन बॉर्डर पर बम गोले चलते और हमारे वीर सैनिक शहीद होते थे। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा कि आज उनके सारे तोप, बंदूक और बारूद बिक गये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश में सीरियल बम ब्लास्ट होते थे। सरकारों की ओर से इश्तेहार देकर लावारिस वस्तुओं को न छूने की अपील की जाती थी। ये मोदी-योगी का कमाल है कि आज सब बंद हो गया है। पहले कश्मीर में अनुच्छेद 370 के नाम पर अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे। इन सबपर फुल स्टॉप लग गया।

कांग्रेस-सपा पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब वे पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करते हैं तो विपक्षियों के बाल खड़े हो जाते हैं। इन ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर जीने के लिए मजबूर कर दिया। हमने तीन तलाक पर कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है। उन्होंने हज कोटा बढ़ाने, महिलाओं के अकेले हज पर जाने और वीजा नियमों में छूट दिलाने जैसे कार्यों का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा 500 साल बाद भव्य राममंदिर हम देख रहे हैं। जब भव्य राम मंदिर की बात आती है तो इंडी गठबंधन वालों की नींद उड़ जाती है। उन्हें लगता है कि 70 साल से हम राममंदिर को रोक के बैठे थे, मोदी क्या आया, कोर्ट का जजमेंट भी आ गया, मंदिर भी बन गया और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। ये लोग इतने गुस्से में हैं कि निमंत्रण को ठुकरा दिया। भव्य राम मंदिर विकसित भारत का आशीर्वाद दे रहा है। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, संदीप सिंह, हाथरस से प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि प्रधान, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम आदि मौजूद रहे।

1 Comment
  1. […] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उसकी सोच हमेशा […]

Leave A Reply

Your email address will not be published.