Breaking News in Hindi

केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे गहरी साजिश : संजय सिंह

जेल से निकलते ही भाजपा पर हमलावर मुद्रा में आप सांसद


  • फोटो दिखाकर मोदी से सवाल पूछा है

  • दूसरा आरोपी अब चुनाव लड़ रहा है

  • भाजपा 55 करोड़ चंदे की सफाई दे


राष्ट्रीय खबर

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप)के नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल को साजिश के तहत जेल भेजा गया ताकि आप को खत्म किया जा सके। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा, दुर्भावनापूर्ण तरीके से साजिश रचकर इस देश और दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। यह बहुत बड़ी साजिश है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, माताओं-बहनों को फ्री बस यात्रा की सुविधा देने का काम कर रहे हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को जेल में डालने के पीछे बहुत गहरी और बड़ी साजिश रची गई है।

संजय सिंह ने यह भी खुलासा किया कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने शराब घोटाला किया है। उन्होंने बताया कि इस शराब घोटाले में छोटे-मोटे लोग शामिल नहीं हैं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व के लोग शामिंल हैं।  उन्होंने मीडिया के सामने शराब कारोबारी एवं सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीरें साझा करते हुए कहा, सोलह जुलाई को जब मगुंटा रेड्डी श्री केजरीवाल और आप के खिलाफ बयान देता है और हमारी पार्टी को खत्म करने की भाजपा की साजिश में शामिल हो जाता है, तो 18 जुलाई को मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी की जमानत हो जाती है।

एक मगुंटा रेड्डी को बार-बार ईडी शराब का घोटालेबाज बता रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मगुंटा रेड्डी का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्या रिश्ता है? इस बार मगुंटा रेड्डी भाजपा की सहयोगी पार्टी टीडीपी से लोकसभा चुनाव लड़ रहा है और प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर जनता से वोट मांग रहा है। भाजपा मगुंटा रेड्डी को घोटालेबाज कहती रही है और ईडी कहती रही कि वह मगुंटा रेड्डी पर कार्रवाई करेंगी, लेकिन जब उसने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया तो वो मोदी जी तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है।

देश के लोगों को यह जानना चाहिए कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले मगुंटा रेड्डी और उसके बेटे राघव रेड्डी की यही असल सच्चाई यही है। अरविंद केजरीवाल के बारे में इनके सही बयानों को ईडी अविश्वसनीय बताकर छुपा लेती है, कोर्ट में नहीं दिखाती। श्री सिंह ने कहा, दूसरा व्यक्ति शराब कारोबारी सरथ रेड्डी है। इसे भाजपा बार-बार घोटालेबाज बताती है। सरथ रेड्डी के घर ईडी का छापा पड़ता है। उस दौरान सरथ रेड्डी साफ-साफ मना कर देता है कि वह अरविंद केजरीवाल को नहीं जानते।

ईडी सरथ रेड्डी को 10 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद सरथ रेड्डी छह महीने तक जेल में रहता है। रेड्डी पर केजरीवाल के खिलाफ बयान देने का बार-बार दबाव बनाया गया, लेकिन वो नहीं दिया। सरथ रेड्डी ने ईडी को 12 बयान दिए। जब सरथ रेड्डी को धमकाया गया कि केजरीवाल के खिलाफ बयान दो, वरना पूरी जिंदगी जेल में सड़ जाएगी तो वो टूट गया। सरथ रेड्डी ने 25 अप्रैल 2023 को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि असली शराब घोटाला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद शुरु हुआ, जो भाजपा का शराब घोटाला है। इसमे 15 नवंबर 2022 को भाजपा को पांच करोड़ की पहली पेशगी पहुंचाया गया। भाजपा जिस सरथ रेड्डी को किंगपिन बताती थी, उसने गिरफ्तारी के बाद भाजपा को 55 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। सुप्रीम कोर्ट की वजह से आज भाजपा के शराब घोटाले का मनी ट्रेल भी सामने आ गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.