Breaking News in Hindi

तीसरे कार्यकाल में हर भ्रष्ट पर होगी कार्रवाई : मोदी

लगता है यह चुनावी सभा नहीं, बल्कि विजय रैली है

  • कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ा है

  • उत्तराखंड को विकसित बनाना है

  • यहां आकर धन्य महसूस करता हूं

राष्ट्रीय खबर

रूद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भ्रष्टाचारियों को साफ-साफ संदेश दिया और कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार किया जायेगा। श्री मोदी ने रूद्रपुर के ऐतिहासिक मोदी मैदान से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है कि हर भ्रष्ट पर कार्रवाई होगी।

हम गरीबों और मध्यम वर्ग का हक किसी को भी छीनने नहीं देंगे। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा और उसे सजा होगी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि दस साल में उनके कार्यकाल में जो हुआ है वह तो सिर्फ ट्रेलर है। तीसरे टर्म में उनकी सरकार बड़े फैसले लेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अभी तो बहुत कुछ करना है।

बड़े फैसले लेने बाकी हैं और बिना रूके एवं थके देश को बहुत आगे ले जाना है।  उन्होंने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर भी जोरदार प्रहार किये और गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा बताया। उन्होंने कहा कि आपातकाल की मानसिकता वाली कांग्रेस दस साल सत्ता से बाहर रह कर बौखला गयी है और देश को अस्थिरता की ओर ले जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (श्री राहुल गांधी) लोगों को भड़काने में जुटे हैं कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार आ गयी तो देश में आग लग जायेगी। कर्नाटक के जिस नेता ने देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही पार्टी ने उसे सजा देने के बजाय चुनाव में टिकट दे दिया। इससे साफ है कि कांग्रेस का देश को तोड़ने का इतिहास रहा है।

उन्होंने प्रदेश की जनता को याद दिलाया कि इसी कांग्रेस ने उत्तराखंड के सपूत और तीनों सेनाओं के प्रमुख विपिन रावत का भी अपमान किया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस का तुष्टिकरण का इतिहास रहा है और इसीलिये वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) जैसे कानून का विरोध कर रही है।

श्री मोदी ने उत्तराखंड को लेकर भी अपनी प्राथमिकता दोहराई और कहा कि उत्तराखंड को विकसित बनाना है और उसे आगे ले जाना है। उन्होंने प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की और भाजपा के पांचों उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने को कहा।  प्रधानमंत्री की विजय शंखनाद रैली में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा था। लोगों ने कई कई घंटे धूप में इंतजार कर प्रधानमंत्री को सुना। महिलायें भी भारी संख्या में प्रधानमंत्री को सुनने आयीं थीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि का आशीर्वाद उनकी बहुत बड़ी पूंजी है और यहां के प्रत्येक गांव से उन्हें मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए वह बहुत-बहुत आभारी हैं।  श्री मोदी आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में प्रथम चरण के होने वाले चुनाव के मद्देनजर यहां अपनी पहली जनसभा के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा  लगता है यह चुनावी सभा नहीं, बल्कि विजय रैली है। ये जनसभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं, इसलिए ही मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.