Breaking News in Hindi

राममंदिर की आरती का होगा सीधा प्रसारण

चुनाव के ठीक पहले दूरदर्शन के फैसले पर बवाल

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल प्रतिदिन अयोध्या के राम मंदिर से आरती प्रसारित करेगा। सरकारी प्रसारक ने कहा कि दूरदर्शन (डीडी) नेशनल रोजाना सुबह 6.30 बजे अयोध्या में हाल ही में उद्घाटन किए गए राम मंदिर से आरती समारोह का सीधा प्रसारण करेगा। सोशल मीडिया पर यह जानकारी देने के साथ साथ बताया गया है कि सुबह की दैनिक आरती के सीधे प्रसारण की अनुमति लेने का प्रयास कर रहे हैं। अब जब मंजूरी मिल गई है, तो वे सभी भक्त जो विभिन्न कारणों से अयोध्या जाने में असमर्थ हैं, वे डीडी नेशनल के माध्यम से भगवान राम के शुभ दर्शन कर सकते हैं, एक अधिकारी ने कहा।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दूरदर्शन के इस फैसले को विपक्ष फिर से राम के बहाने चुनाव प्रचार का नया तरीका मान रहा है। वैसे भी हाल के दिनों में दूरदर्शन पर मोदी के प्रचार और सरकार समर्थक कार्यक्रमों की वजह से विरोधी दलों के नेताओं ने इस संस्था की कई बार आलोचना की है।

यहां तक कि कांग्रेस ने जिन प्रमुख एंकरों के कार्यक्रमों का वहिष्कर करने का एलान किया है, उनमें दूरदर्शन का भी एक पत्रकार शामिल है। इन तमाम लोगों के खिलाफ सीधा आरोप लगा था कि वे दरअसल हमेशा ही मोदी समर्थक के तौर पर अपने कार्यक्रमों से एजेंडा संचालित करते हैं। इन एंकरों की असली काम विपक्ष को नकारा साबित करने के साथ साथ मोदी की सफलताओं का प्रसारण करना है।

बता दें कि राम मंदिर के उदघाटन के वक्त भी जिस तरीके से पूरे कार्यक्रम को दिखाया गया, उसे भी विपक्ष ने मोदी का प्रचार ही करार दिया था। इसी वजह से अब दूरदर्शन के इस फैसले को भी एक सामान्य प्रसारण के नाम पर मोदी का चुनाव प्रचार करार देने की  बात कही गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.