Breaking News in Hindi

एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए इलेक्ट्रानिक चिप अनिवार्य

राहत अभियान को ध्यान में रखकर नेपाल सरकार का फैसला

राष्ट्रीय खबर

काठमांडूः माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहण के लिए अब नेपाल सरकार नये नियम को अनिवार्य बना रही है। इस नियम के मुताबिक अब एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए अब इलेक्ट्रॉनिक चिप का इस्तेमाल अनिवार्य है। एवरेस्ट के प्रति लोगों की रुचि और प्रेम बढ़ता जा रहा है। एवरेस्ट पर चढ़ने का सपना देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। एवरेस्ट पार करने के लिए कई आवेदन जमा हो रहे हैं, कई पर्वतारोही आ चुके हैं. लेकिन 8 हजार 848 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट को फतह करना अब कोई साधारण बात नहीं है। एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान कई पर्वतारोही लापता हो गए हैं। ख़राब मौसम लगातार बाधा बना रहा।

पिछले कुछ सालों में एवरेस्ट पार करने की कोशिश में कई पर्वतारोही लापता हो गए हैं. अधिकांश का कोई पता नहीं है. इसे रोकने के लिए नेपाल सरकार एवरेस्ट फतह करने आने वाले पर्वतारोहियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का इस्तेमाल अनिवार्य करने जा रही है। अगर कोई खो जाता है तो उस चिप के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया जाएगा।

दरअसल पूर्व के कड़वे अनुभवों को ध्यान में रखते हुए ही नेपाल की सरकार ने यहां की चढ़ाई करने वाले तमाम पर्वतारोहियों के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया है। इससे साफ है कि इस इलेक्ट्रॉनिक चिप के होने पर आपदा नियंत्रण कक्ष को हर पर्वतारोही के लोकेशन की नियमित जानकारी मिलती रहेगी।

बर्फीला तूफान अथवा अचानक किसी खाई में गिर जाने के बाद भी वह व्यक्ति दरअसल किस स्थान पर है, इसका भी पता लगाया जा सकेगा। इससे किसी हादसे का शिकार हुए पर्वतारोह को तुरंत राहत सेवा प्रदान की जा सकेगी। हाल के दिनों में माउंट एवरेस्ट के प्रति अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहियों का आकर्षण बहुत बढ़ा है। इसी वजह से खतरे को कम करने के लिए यह नियम लागू कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.