Breaking News in Hindi

पटना एसएसपी के लिए तीन नामों पर चर्चा

आईपीएस तबादला की चर्चा में राष्ट्रीय खबर का आकलन सच साबित

  • राजीव मिश्रा का नाम रेस में आगे

  • पटना आईजी में शिवदीप लांडे की चर्चा

  • एडीजी हैडक्वाटर के पद के लिए दो नाम की चर्चा

दीपक नौरंगी

पटना: पटना राजधानी का कौन बनेगा नया सीनियर एसपी चर्चाएं शुरू है। सूत्र बताते हैं कि बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश साहब का नाम एक नंबर में चल रहा है। वही दूसरा नाम मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार का चल रहा है। पटना सीनियर एसपी के लिए तीसरा नाम दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार का चल रहा है। पटना एसएसपी के लिए इन तीनों में से ही कोई एक पटना का सीनियर एसपी बन सकता है जैसी चर्चा लगातार अधिकारियों में देखी जा रही है।

इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा को ही पटना का सीनियर एसपी बनाया जाएगा यह आकलन राष्ट्रीय खबर का सच साबित हुआ था। पटना सीनियर एसपी को डी आईजी में प्रमोशन हो गया है 31 दिसंबर को उनको किसी रेंज का डीआईजी बना दिया जाएगा। बिहार में आईजी के तीन महत्वपूर्ण पोस्टिंग होने वाली है।

जिसमें मुजफ्फरपुर रेंज और दरभंगा रेंज और पूर्णिया रेंज तीनों में नए आईजी की पोस्टिंग राज्य सरकार को करनी है। यदि पटना रेंज के आईजी राकेश राठी जो डीजीपी साहब के करीबी माने जाते हैं और डीजीपी साहब की चली तो राठी साहब को पुलिस मुख्यालय में कोई महत्वपूर्ण पद दे दिया जाएगा।

ऐसे में पटना आईजी में शिवदीप लांडे को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। कुल मिलाकर 11 आईपीएस अधिकारी को डी आईजी में प्रमोशन मिला है। ऐसे में भागलपुर रेंज और मुंगेर रेंज और छपरा और  बेतिया डीआईजी को भी बदला जा सकता है। पुलिस हेडक्वार्टर में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार को लोकसभा चुनाव में नोडल अफसर के रूप में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

ऐसे में राज्य सरकार यदि गंगवार साहब को तबादला करती है तो चुनाव आयोग से भी आदेश लेना पड़ेगा।  डीजीपी साहब राज्य सरकार को नैयर हसनैन खान साहब का नाम एडीजी हेड क्वार्टर के लिए भेजते हैं राज्य सरकार नैयर हसनैन खान साहब के नाम पर अपनी सहमति दे देगी। जो वर्तमान में आर्थिक अपराध इकाई में एडीजी के साथ-साथ विशेष निगरानी इकाई के एडीजी भी है।

उसके बाद चर्चा शुरू होती है एडीजी स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार यदि उनके नाम को भी एडीजी हेड क्वार्टर के लिए डीजीपी साहब भेजते हैं तो राज्य सरकार की सहमति हो जाएगी। एडीजी हेड क्वार्टर के रूप में दो आईपीएस अधिकारी जिसमें 1996 बैच के आईपीएस नैयर हसनैन खान और सुनील कुमार के नाम की चर्चा हो रही है।

ट्रैफिक एडीजी को एसटीएफ का एडीजी बनाए जाने की चर्चा है और विधि व्यवस्था एडीजी संजय सिंह को भी एसटीएफ दिए जाने की चर्चा है। लेकिन इन दोनों में से कोई एक ही आईपीएस अधिकारी ही एसटीएफ का एडीजी बन सकता है। सीआईडी के एडीजी जितेंद्र कुमार अपने स्थान पर बने रहते हैं या उनका स्थानांतरण भी किया जाता है या नहीं, एडीजी बजट पारस साहब को सरकार उनके स्थान पर ही रखती है क्या उनका भी तबादला किया जाता है यह कहना कठिन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.