Breaking News in Hindi

बड़ा तालाब में प्रवासी पक्षी पहुंचने लगे

  • पिछले साल हजारों की संख्या थी

  • अभी सिर्फ कुछ दर्जन ही पहुंचे हैं

  • गर्मी के प्रारंभ तक यही बने रहेंगे

राष्ट्रीय खबर

रांचीः रांची शहर के बीचोंबीच स्थित बड़ा तालाब फिर से पर्यटकों का आकर्षण बनने जा रहा है। इस बार भी ठंड पड़ते ही प्रवासी पक्षियों के यहां आने का क्रम प्रारंभ हो गया है। आस पास के भीड़ भाड़ और तालाब में चल रहे सुंदरीकरण की भारी मशीन की वजह से यह अतिथि तालाब में ठीक बीचोंबीच हैं ताकि वे इंसानी कोलाहल से दूर रह सके।

पैदल चलने वाले लोग भी तालाब के ठीक बीच में काले रंग की इन पक्षियों को देखकर बरबस की ठहर जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों से इन पक्षियों ने यहां अपना ठिकाना बनाना प्रारंभ कर दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें परेशान नहीं किये जाने की आदत की वजह से धीरे धीरे उनके आने की तादाद बढ़ती ही चली गयी।

पिछले साल के जनवरी और फरवरी में यहां हजारों ऐसे पक्षी दिन के वक्त पानी में नजर आते थे। कई बार सूर्य की गर्मी अधिक होने पर वे बीच में बने विवेकानंद की प्रतिमा तक जाने के रास्ते के नीचे बने सीमेंट के खंभों पर आराम किया करते थे। वैसे यह पता नहीं चल पाया है कि ये पक्षी रात कहां व्यतीत करते हैं। इनदिनों बड़ा तालाब के चारों तरफ रात को भी काफी रोशनी है। इस रोशनी से उन्हें सुविधा होती है या असुविधा, इस पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

अभी की स्थिति यह है कि मात्र कुछ दर्जन पक्षी ही यहां पहुंचे हैं। पिछले साल भी इसी तरह इन प्रवासी पक्षियों की आमद हुई थी और धीरे धीरे यह संख्या बढ़ते बढ़ते हजारों तक जा पहुंची थी। उस वक्त इंसानों द्वारा परेशान नहीं किये जाने की वजह से ऐसे पक्षी किनारे के करीब भी झूंड में आ जाते थे, जिससे उन्हें देखना आसान हो जाता था। उम्मीद है कि इस साल भी धीरे धीरे वही स्थिति बनेगी क्योंकि इस तालाब में उन्हें इंसानों द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.