Breaking News in Hindi

बसपा सांसद दानिश अली प्लेकार्ड लेकर पहुंचे

नयी दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली की ओर से पिछले सत्र में अपमानित करने के मामले को उठाने की कोशिश के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही दिवंगत पूर्व सांसद सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उसके बाद गले में तख़्ती लटकाकर आए कुंवर दानिश अली ने कहा कि पिछले सत्र में सदन में उनके साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया और इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने अध्यक्ष से इस मामले में कार्यवाही की माँग की। इस दौरान विपक्ष के अन्य सदस्य भी खड़े होकर हंगामा करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने कुंवर दानिश अली से कहा कि सदन के अंदर इस प्रकार का व्यवहार सही नहीं है। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों ने से नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस सदन के अंदर प्ज़्लेकार्ड नहीं चलेगा। विपक्ष का हंगामा जारी रहने पर सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्ज़्थगित कर दिया गया।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दानिश अली के प्ज़्लेकार्ड लाने पर आपत्ति जताई।  गÞौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र में लोक सभा में चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

दो साल में पेट्रोल की कीमतों में 11 प्रतिशत की कमी: पुरी

नयी दिल्ली: सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले दो वर्षाें में पेट्रोल की कीमतों में 11 प्रतिशत की कमी की गयी है और डीजल की कीमत भी कम हुयी है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल की कीमतों में कुल मिलाकर 11 प्रतिशत की कमी की गयी थी। यह कमी विशेषकर केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती कर की थी।

उन्होंने इथेनॉल मिश्रित जैव ईंधन की उपलब्धता बढ़ने का उल्लेख करते हुये कहा कि नवंबर 2022 में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सरकार की कोशिश से इस लक्ष्य को पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया गया था और अब 20 प्रतिशत मिश्रण के लक्ष्य को वर्ष 2025 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है और इसको हासिल कर लिया जायेगा क्योंकि अभी 12 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण हासिल कर लिया गया है।

न्याय संहिता संबंधी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश

नयी दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पर रिपोर्ट पेश कर दी गयी। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बृजलाल ने गृह मंत्रालय की विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भारतीय न्याय संहिता 2023 पर 246 वीं, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर 247वीं और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पर 248वीं रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू करने के बाद पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवायें। उन्होंने बताया कि नियम 267 नियम के अंतर्गत चार नोटिस मिले हैं जिन्हें निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.