Breaking News in Hindi

आदिवासी इलाके में कांग्रेस के पक्ष में अध्यक्ष ने समर्थन मांगा

  • कुछ लोगों को भ्रम है कि 2014 में आजादी आयी

  • हम वह वादा नहीं करते जो हम निभा नहीं सकते

  • पीएम मोदी तो हर मौके पर झूठ ही बोलते रहते हैं

सुकमा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगो से कहा कि अपने हित में काम करने के लिए ही कांग्रेस को फिर सत्ता नही सौंपे बल्कि संविधान,लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए भी उसे अपना समर्थन दे। श्री खड़गे ने छत्तीसगढ़ के सुदूर आदिवासी अंचल सुकमा एवं महासमुन्द में अलग अलग बड़ी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी,नेहरू जी ने आजादी दिलाई,और बाबा साहब अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि सभी को बराबरी का हक मिला।

आजादी के समय देश में स्कूल कालेज अस्पताल कुछ नही था,कांग्रेस ने सत्ता में रहते सब कुछ उपलब्ध करवाया। भाजपा ने इस देश के लिए क्या किया।आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान है। लेकिन ऐसा शो किया जाता हैं कि जैसे आजादी 2014 में मोदी के आने के बाद मिली हो। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ किया है इसलिए लोगो से वोट मांग रहे है।

मोदी ने सत्ता में आने के बाद क्या किया। कांग्रेस के बनाए सरकारी उपक्रम बेचे और आदिवासियों को जल जंगल जमीन से वंचित करने उसे छीनने का काम किया। इनकी गलत नीतियों से अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब हो रहा है। महज 94 लोगो के पास देश की 50 प्रतिशत सम्पत्ति हैं जबकि गरीबों के पास महज तीन प्रतिशत।

उन्होने कहा कि मोदी अपनी सरकार का काम नही गिनाते बल्कि गांधी परिवार और कांग्रेस को कोसते है। जबकि गांधी परिवार से 40 वर्षों में न तो कोई मंत्री, मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री बना। श्री खड़गे ने कहा कि वह गरीब परिवार से यहां पहुंचे है उनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीब किसान परिवार से है लेकिन हम इसके नाम पर वोट नही मांगते,अपना काम लोगो से बताते है और उनसे समर्थन मांगते है लेकिन लोगो की सहानुभूति पाने के लिए मोदी हवा हवाई बाते करते है कि गरीब के बेटे को उस पद पर लोग देख नही पा रहे है।

फिर कहते हैं कि गाली दी जा रही है। भला उन्हे कोई क्यों गाली देगा। इन जैसी बातों की बजाय उन्हे बताना चाहिए देश के हित में उनकी सरकार ने क्या किया,महिलाओं ,बच्चों ,किसानों मजदूरो के लिए क्या किया। उन्होने कहा कि मोदी लगातार झूठ बोलते है,चुनावों में झूठे वादे करते है।

उन्होने भीड़ से मोदी के विभिन्न चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए लोगो से पूछा कि क्या उन्हे उसका लाभ मिला। उन्होने कहा कि मोदी साढ़े 13 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री है,क्या गुजरात से गरीबी खत्म हो गई। उन्होने लोगो से कहा कि जाकर देखिए हकीकत क्या है। झूठ बोलना उनकी फितरत में है।

श्री खड़गे ने कहा कि ईडी,आईटी और दूसरी केन्द्रीय एजेन्सियों से मोदी और शाह ने विपक्षी दलों के खिलाफ अभियान चला रखा है। 20-20 वर्ष पुराना कोई मामला उठाकर नोटिस हो रही हैं पूछताछ और परेशान किया जा रहा है।उन्होने कहा कि यह सब बहुत दिनों तक नही चलता। लोग हकीकत को समझ रहे है।

वह विपक्षी दलों को डराना चाहते है। उन्हे समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस इससे डरने वाली नही है। जब हम अंग्रेजों से नही झुके तो उनकी क्या बिसात।उन्होने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ी नही,आन्दोलन सत्याग्रह कुछ किया नही,फोकट में सत्ता में मिल गई। उन्होने कहा कि दलित एवं आदिवासी उनकी नजर में अभी भी सम्मान के लायक नही है।

श्री खड़गे ने कहा कि दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद को संसद के नए शिलान्यास के कार्यक्रम में नही बुलाया,इसी तरह आदिवासी वर्ग से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन के लोकार्पण में नही बुलाया। उनका मानना होगा कि ऐसे कामों में दलित आदिवासी का क्या काम। उन्होने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस सरकारों और यूपीए सरकार में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उनके समेत तमाम दलित आदिवासी अहम विभागों के मंत्री थे।

मोदी के विधानसभा चुनावों में अपने नाम पर भी तंज कसते हुए कहा कि गांव से लेकर संसद तक हर चुनाव में वह अपने नाम पर वोट मांगते है,क्या वह जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे या फिर मुख्यमंत्री। इस तरह की बाते डिक्टेटर ही करते है। मैं मैं बोलने वाले कितने राजा महराजा और मुख्यमंत्री चले गए उनका पता ही नही। उन्होने भूपेश सरकार की जोरदार सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनता से किए सभी अहम वादे पूरा किए।श्री खड़गे ने कहा कि हम जो वादे और गारंटी दे रहे है,वह सभी पूरे होंगे। हमने पहले कर दिखाया है,आगे भी करेंगे। जो काम संभव नही उसका वादा नही करते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.