नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डर लगता है इसलिए दो नवम्बर को उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी है। सुश्री आतिशी ने कहा कि श्री केजरीवाल से खौफ खाए बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी उनकी पार्टी को ख़त्म करना चाहते है, यही कारण कि एक के बाद एक झूठे आरोपों में पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अपने खिलाफ आवाजÞ उठाने वालों को जेल डालना, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग करना सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर ख़त्म नहीं होगा, इंडिया गठबंधन का हर नेता इसकी जद में आएगा।
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। हर ओर से खबर आ रही है कि दो नवंबर को ईडी अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि, वह आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते है इसलिए पार्टी को खत्म करने के लिए एक एक नेता को जेल में डाला जा रहा है।
आप नेता ने कहा कि एक के बाद एक भाजपा अपनी सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का प्रयास कर रही है। यह लोकतंत्र को ख़त्म करने का प्रयास है। उन्होंने कहा वह प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने से नहीं डरते है, झूठे केसों से नहीं डरते है। हम इस देश के संविधान को बचाने के लिए आखिरी साँस तक लड़ेंगे।
पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि शराब नीति तो सिर्फ एक बहाना है,असल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लक्ष्य आप को खत्म कर देना है। श्री राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन किए जाने को लेकर आज संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले केन्द्री जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी बुलाया था और श्री केजरीवाल ने सभी सवालों के जवाब दिए थे।
ईडी ने सोमवार को जिस तरह से देर रात नोटिस जारी किया है वह इस बात को दर्शा रहा है कि सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार का आप को खत्म करने का मिशन है। आप की सरकार बनने के बाद से इसे खत्म करने के लिए साजिश चल रही है और अब भाजपा के लोग ईडी के जरिए श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, बहुत सारे लोग कहते हैं कि श्री केजरीवाल से भाजपा को डर लगता है इसलिए विपक्ष में सबसे ज्यादा लक्षित रूप से आप के नेताओं पर हमला किया जा रहा है। सत्ता के अहंकार में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके आप को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। अगर मसला सिर्फ शराब नीति का होता तो इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीबीआई का छापा नहीं पड़ा होता और शुंगलू कमेटी ने एक-एक फाइल को नहीं खंगाला होता।
इससे पहले भाजपा ने हमारे विधायकों पर 170 से अधिक मुकदमा करके उनको तोड़ने की कोशिश की। श्री राय ने कहा, इन सभी कार्रवाई से दो चीजें निकल कर सामने आ रही हैं। पहली, आप इनकी नाक के नीचे इनको चुनौती दे रही है। अगर आप हर नेता को जेल में बंद कर देंगे तब भी पार्टी खत्म नहीं होगी। राख से जो आग पैदा होती है, उसका नाम आम आदमी पार्टी है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की बहुत सारी कोशिशें कर ली, लेकिन आज तक खत्म नहीं हुई। जितनी बार आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई है, उतनी बार और ताकत के साथ आप खड़ी हो रही है।