-
हत्या से आर्म्स एक्ट तक का मामला दर्ज था
-
दियारा क्षेत्र के लोग उसके आतंक में थे
-
कई अन्य के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
दीपक नौरंगी
भागलपुरः भागलपुर पुलिस के टॉप दस की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मंटु यादव को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। उस पर विभिन्ना थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश होने की वजह से वह लगातार अपना ठिकाना बदलते रहता था।
ये सुल्तानगंज, नवगछिया व खगड़िया दियारा क्षेत्र में रंगदारी की घटना को अंजाम दिया करता था। बल पूर्वक दियारा क्षेत्र के जमीन पर कब्जा कर लिया करते थे। आमजनों में इसका काफी भय था जिस कारण से कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते थे। इस अपराधी की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला और खगड़िया जिला के किसानों ने राहत की सांस ली है
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं गिरफ्तार अपराधी मंटू यादव ने पुलिस को बताया है कि उसको हथियार और कारतूस किसने दिए हैं गिरफ्तार अपराधी मंटू यादव पर करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है मंटु यादव का अपराधिक पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने हाल फिलहाल भागलपुर के कई फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फरार एक दर्जन से भी अधिक मामले में फरार अपराधी रहमत कुरैशी सहित कई बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कई बड़े और फरार अपराधियों के घर में कुर्की की भी कार्रवाई पुलिस ने की है।
विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी टीम में कई पुलिस अफसर शामिल थे पु.नि., प्रियरंजन, पु.नि.-सह- थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. राजीव कुमार, प्रभारी पु.अ.नि. मिथिलश कु. चौधरी, पु.अ.नि. राज रतन, थानाध्यक्ष, बबरगंज 5. पु.अ.नि. प्रिय रंजन, पु.अ.नि. प्रमोद साह, पु.अ.नि. मिथिलेश कुमार टीम में शामिल थे।