बयानराज काजराजस्थान

पत्रकारों को उनका हक दिलाने का प्रयास होगा-सतीश पुनिया

एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

  • पत्रकारों की पीड़ा अच्छी तरह समझता हूं : डॉ पंकज

  • मीडिया जगत की चुनौतियों और समाधान पर हुई चर्चा

  • मैं हमेशा पत्रकारों का वकील हूः कैलाश विजयवर्गीय

राष्ट्रीय खबर

जयपुर : राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया ने जयपुर में आयोजित एन यू जे आई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अधिवेशन में उठी पत्रकारों की समस्याओं  का समाधान करने का मेरे द्वारा प्रयास किया जाएगा। उद्धघाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति में पत्रकारिता का बड़ा योगदान है। जब कभी भी संस्कृति का ह्रास होने की स्थिति का भान होता है, तब पत्रकारिता अपनी लेखनी से जनजागरण की भूमिका निभाती है।

मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह देश को जवाबदार विपक्ष की आवश्यकता होती है, उसी तरह समाज को जवाबदार पत्रकार की भी आवश्यकता होती। उन्होंने मंच से घोषणा की केवल पत्रकार सुरक्षा से लेकर पत्रकारों के हर तरह के कार्य के लिए वे बिना फीस के वकील की तरह हर वक्त साथ खड़े मिलेंगे।

शनिधाम के पीठाधीश दाती महाराज ने कहा कि लोकतंत्र में तीनों स्तंभों को जाग्रत करने का काम पत्रकारिता का है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता हमेशा गरीब के भले का माध्यम रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फर्स्ट इंडिया चैनल के सीईओ व एडिटर पवन अरोड़ा ने पत्रकार की वास्तविक पीड़ा को बयां किया।

निम्स हॉस्पिटल और विश्वविद्यालय के निदेशक तथा डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर पंकज ने कहा कि पत्रकार वह व्यक्ति है जो छोटे से छोटे व्यक्ति के बारे में सोचता है, उसके प्रति संवेदनशीलता रखता है। जब वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी समाज और सरकार की होनी चाहिए।

एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ ही मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन करने, लघु व मध्यम समाचार पत्रों को सरकार से सरल विज्ञापन नीति बनाने की मांग की। महाधिवेशन में देश भर के 24 राज्यों के 1500 से ज्यादा पत्रकारों ने भाग लिया।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि पत्रकारों से संबंधित मुद्दों पर ही व्यापक चर्चा की गयी। राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम (चाईबासा), उपाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा (कोडरमा), मनोज मिश्र (रामगढ़), अरविन्द प्रताप (रांची), धीरेन्द्र चौबे(गढ़वा), नागेंद्र शर्मा (पलामू), राजेश कुमार, सौरव गुप्ता, बालूमाथ से कौशर अली, लोहरदगा से सतीश शाहदेव, कयूम खान रामगढ़ से लालकिशोर महतो, आकाश शर्मा, चाईबासा से गौरी शंकर झा, उदय प्रताप सिंह, आनंद प्रियदर्शी, हरि नारायण शर्मा, रुपेश प्रधान, गढ़वा से वैभव कुमार सिंह शामिल हुए।

राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने राजीव जी को माला पहनाकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button