Breaking News in Hindi

पुत्र जीशान की गिरफ्तारी के बाद गैंगवार की आशंका

  • पिता की हत्या के बाद अपराधी बना टिंकू मियां

  • पुलिस के लिए सरदर्द बने है दक्षिण क्षेत्र के अपराधी

  • हथियार के साथ पकड़ा गया है टिंकू का बेटा जीशान

दीपक नौरंगी

भागलपुरः भागलपुर में कई दशक से अपराधिक गैंगवार की घटनाएं होती रही है आने वाले दिनों में गैंगवार की घटना से इसलिए अब इंकार नहीं किया जा सकता? भागलपुर में डॉन बनने की इच्छा रखने वाले फेकू मियां के पोते की गिरफ्तारी के बाद भी वर्चस्व को लेकर किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता?

भागलपुर के स्थानीय पुलिस अधिकारी और पुलिस मुख्यालय से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए या फिर टिंकू मियां आखिर बंगाल में कहां अपना स्थाई ठिकाना बना रखा है और क्या टिंकू का अपराध का साम्राज्य बंगाल से ही चलता है इस पर पुलिस के आला अधिकारियों को अपना ध्यान रखना होगा।

भागलपुर में कई वर्षों पूर्व अपराधी फेकू मियां की हत्या कर दी गई थी उस्ताद के नाम से चर्चित अपराधी फेकू मियां ने दक्षिणी क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाया हुआ था उसकी हत्या के बाद उसके बड़े पुत्र मोहम्मद तालिब उर्फ टिंकू मियां ने पूरे दक्षिणी क्षेत्र के अपराध की दुनिया की कमान संभाल रखी है

भले ही टिंकू मियां अपनी सफाई में बार-बार कहता है कि मेरे ऊपर जितने भी केस है वह पुलिस के द्वारा किए गए हैं मैंने कोई बड़ी लूट ऐसी कोई घटना को अंजाम नहीं दिया है टिंकू मियां का मानना है कि उसके विरोधी उसको फसाना चाहते हैं यदि अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया पर चर्चा पर भरोसा करें तो हाल-फिलहाल शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक बड़े सफेदपोश ने कोलकाता मोटियाबुर्ज इलाके में एक अलग अपराध की दुनिया बना रखी है

जहां भागलपुर के लोकल अपराधी को शाहकुंड थाना क्षेत्र का वह सफेदपोश अपना एक बड़ा वर्चस्व स्थापित कर रखा है जिसके कारण कोलकाता मोटियाबुर्ज इलाके में सभी अपराधी को शरण देने के साथ-साथ हर तरह से मदद कर रहा है और सरकारी नौकरी में कार्यरत एक व्यक्ति जो ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक का रहने वाला बताया जाता है

वह शाहकुंड थाना क्षेत्र के उक्त सफेदपोश के साथ जमीन का बड़ा कारोबार भी कर रहा है उसकी मंशा आने वाले दिनों में भागलपुर में लोकसभा के प्रत्याशी पर भी अपनी निगाहें जमाया हुआ है कि उसके करोड़ों रुपए की संपत्ति से आने वाले दिनों में भागलपुर में अपना लोकसभा और विधानसभा का प्रत्याशी दे सकें जिससे कि भागलपुर में वह अपना एकछत्र साम्राज्य चला सके केंद्रीय जांच एजेंसी एवं बिहार सरकार की सीआईडी और स्पेशल ब्रांच जैसी जांच एजेंसी को निगाहें रखने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.