ब्यूरो प्रमुख
हजारीबागः हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक झुंड से बिछड़ा हाथी ने एक बार फिर उत्पात मचाने के लिए देर शाम बड़कागांव के नगड़ी ड़ाडी गांव पहुँचा गया।
इस अकेले जंगली हाथी ने पूरे गांव में उत्पात मचाना शुरू कर दिया हैं। ग्रामीण अपने पर बचाव के लिए हो हल्ला भी करना शुरू कर दिया है हाथी घर के दरवाजा के पास अपना दस्तक दे चुका है।
देखें कैसे दरवाजा पर जोर लगाता हाथी
समाचार लिखे जाने तक अभी जान माल की क्षति तो नहीं हुई है। परन्तु रात्रि में आपसे सभी महिला पुरुष ग्रामीण एक जगह एकत्रित हो गए हैं। सभी को यह भय बना हुआ है कि किसी को क्षति ना पहुंचे।
बड़कागांव वन क्षेत्र रेंजर प्रभार कमलेश कुमार सिंह से पूछे जाने के बाद बताया कि सूचना मिली हुई है। हजारीबाग जिला बरही वन क्षेत्र में मैं कार्यरत हूं।
यहां से बड़कागांव प्रभार के रूप में मिली सूचना के बाद अपने अधिकारी को इसकी सूचना कर दिए हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि शाम से ही हाथी का उत्पात मचाना गांव में शुरू कर दिया गया है।