-
राज्य को मिली कई राजमार्ग परियोजनाएं
-
अपनी सरकार की पहल पर जानकारी दी
-
राज्य को हर तरीके से होगा इनका फायदा
हनमकोंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भले ही तेलंगाना अपेक्षाकृत एक नया राज्य है और इसने अपने अस्तित्व के केवल नौ वर्ष पूरे किए हैं, भारत के इतिहास में राज्य तथा इसके लोगों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है। श्री मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा,तेलुगु लोगों की क्षमताओं ने हमेशा भारत की क्षमताओं को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने जिन विकास योजनाओं की आधारशिला रखी उनमें 5,550 करोड़ रुपये से अधिक की 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से काजीपेट में विकसित की जाने वाली रेलवे विनिर्माण इकाई शामिल है। इससे पहले श्री मोदी ने भद्रकाली मंदिर में दर्शन और पूजा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज की 6,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात के लिए तेलंगाना के लोगों को बधाई दी । श्री मोदी ने नए लक्ष्य हासिल करने के लिए नए तरीके खोजने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि पुराने बुनियादी ढांचे के साथ भारत में तेज गति से विकास असंभव है।
उन्होंने कहा,यह देखते हुए कि खराब कनेक्टिविटी और महंगी लॉजिस्टिक लागत व्यवसायों की प्रगति में बाधा बनती है। हमारी सरकार की ओर से विकास की गति और पैमाने में कई गुना वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि दो-लेन और चार-लेन राजमार्गों को क्रमश: चार तथा छह-लेन राजमार्गों में परिवर्तित किया जा रहा है।
श्री मोदी ने बताया कि तेलंगाना के राजमार्ग नेटवर्क में 2500 किमी से 5000 किमी तक दोगुनी वृद्धि की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 2500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण विकास के विभिन्न चरणों में है। श्री मोदी ने कहा कि भारतमाला परियोजना के हिस्से के रूप में निर्माणाधीन कई गलियारे तेलंगाना से होकर गुजरते हैं।
श्री मोदी ने आज आधारशिला रखे गये नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के मंचेरियल-वारंगल खंड का जिक्र करते हुए कहा कि यह तेलंगाना को महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के साथ आधुनिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, साथ ही मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी को कम करेगा तथा साथ ही यातायात संकट को खत्म करेगा। उन्होंने कहा,यह क्षेत्र कई आदिवासी समुदायों का घर है और लंबे समय से इसकी उपेक्षा की गई है।
उन्होंने करीमनगर के कृषि उद्योग और ग्रेनाइट उद्योग का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार के प्रयासों से उन्हें सीधे तौर पर मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,चाहे किसान हों या श्रमिक, छात्र हों या पेशेवर, सभी को लाभ हो रहा है। युवाओं को अपने घर के पास ही रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने इस योजना के तहत तेलंगाना में चल रही 50 से ज्यादा बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन, केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और संसद सदस्य बंदी संजय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीकानेर में भी 24 हजार करोड़ की परियोजनाएं
बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सहित 24 हजार करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री मोदी ने अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान बीकानेर के नौरंगदेसर में बटन दबाकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने 11 हजार 125 करोड़ की लागत वाली छह लेन अमृतसर-जामनगर एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड इकानॉमिक कॉरिडोर हनुमानगढ़-जालौर खण्ड के निर्माण का लोकार्पण इस योजना राष्ट्र को समर्पित किया। इससे अमृतसर-जामनगर के बीच की दूरी में लगभग 230 किलोमीटर की कमी एवं यात्रा समय में लगभग 11 घंटों की बचत होगी।
उन्होंने 10 हजार 951 करोड की लागत वाली गुजरात के भुज से पंजाब के मौगा तक हरित ऊर्जा गलियारे के प्रथम चरण के निर्माण का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने 1340 करोड़ की राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों (8.1 गीगावाट) से ट्रांसमिशन सिस्टम योजना चरण द्वितीय भाग एफ का निर्माण एवं 41 करोड़ की लागत वाले बीकानेर में ईएसआईसी अस्पताल निर्माण का लोकार्पण किया।
इसके अलावा श्री मोदी ने 450 करोड़ के बीकानेर रेलवे का पुनर्विकास एवं 422 करोड़ की चुरू- रतनगढ़ रेलमार्ग का दोहरीकरण का शिलान्यास भी किया। इस प्रकार इस दौरान श्री मोदी 24 हजार 329 करोड़ के निवेश से राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल, विद्युत परियोजनाओं और बीकानेर में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।