Breaking News in Hindi

छह आईपीएस का तबादला, तीन एडीजी स्तर के अफसर बदले

राष्ट्रीय खबर का आकलन हुआ सच

  • एक आईजी और दो डीआईजी को मिली नई जिम्मेदारी

  • इस महीने और भी वरीय अफसरों के तबादले की चर्चा

  • तमाम तबादले डीडीपी भट्टी की इच्छा के मुताबिक हुए

दीपक नौरंगी

पटना: बिहार में इन दिनों आईपीएस अधिकारी के तबादले को लेकर राष्ट्रीय खबर ने सबसे पहले समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। राष्ट्रीय खबर के समाचार का आकलन सच साबित हुआ। बताया जाता है कि छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के तबादले में वर्तमान डीजीपी आर एस भट्टी की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गई है।

सोमवार को रात्रि 9. 15 बजे राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर दी जिसमें छह आईपीएस अधिकारी को राज्य सरकार ने इधर से उधर कर दिया। तीन एडीजी स्तर के आईपीएस और एक आईजी और दो डीआईजी का तबादला किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार झा को तकनीकी सेवा एवं वितंतु से तबादला करते हुए उनको अपर पुलिस महानिदेशक स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो और आधुनिकीकरण की नई जिम्मेदारी मिली है। अपर पुलिस महानिदेशक निर्मल कुमार आजाद को सह- अपर आयुक्त नागरिक सुरक्षा पटना को तकनीकी सेवा एवं  एवं वितंतु बनाया गया है। डॉ कमल किशोर सिंह को स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो और आधुनिकीकरण के पद से हटाते हुए सह- अपर आयुक्त नागरिक सुरक्षा पटना की नई जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जाता है कि पुलिस बिहार दिवस के कार्यक्रम के मौके पर 1996 बैच के आईपीएस डॉ कमल किशोर सिंह के द्वारा बेहतर तैयारी की गई थी। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को डॉ कमल किशोर सिंह के कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे। लेकिन अचानक आईपीएस डॉ कमल किशोर सिंह के तबादले को लेकर पुलिस मुख्यालय में कई तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। डॉ कमल किशोर सिंह का तबादला कितना उचित था यह कहना कठिन होगा।

2003 बैच के आईपीएस राजेश कुमार को आईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिहार पटना में नई जिम्मेदारी दी गई है इससे पहले राजेश कुमार डीआईजी मानवाधिकार हुआ करते थे। डीआईजी मो शफीउल हक को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उतरी मंडल) मुजफ्फरपुर बनाया गया है। डीआईजी विनोद कुमार को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस( केंद्रीय मंडल) पटना बनाया गया है। बताया जाता है कि जून महीने के अंतिम में कई सीनियर आईपीएस अधिकारी के तबादले की पूरी संभावना है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।