Breaking News in Hindi

दीपक प्रकाश ने जलसंकट पर नगर निगम को पत्र लिखा

राष्ट्रीय खबर

रांचीः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ने रांची के जलसंकट को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आम जनता को हो रही परेशानियों का उल्लेख करते हुए कई स्थानों पर तत्काल डीप बोरिंग कराने की मांग की है।

श्री प्रकाश ने वार्ड 27 के शिव शक्ति नगर में प्रेम वर्मा के घर के पास, आनंद नगर में स्वर्गीय अजय वर्मा के आवास के पास, शिवाजी लेन में शंकर चौरसिया के घर के पास स्थान निर्देशित किया है।

इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अधिक जलसंकट वाले इलाकों में से न्यू मधुकम में शिव मंदिर के पास, उसी इलाके में सिंटू सोनी के घर के पास तथा प्रोग्रेसिव स्कूल के पास, साई बिहार कॉलोनी में पवन सिन्हा के घर के पास, मंदिर के निकट, न्यू मधुकम रोड नंबर 2 में अनिल गुप्ता के घर के पास, न्यू शास्त्री नगर में पप्पू यादव के घर के पास, श्रीराम नगर में पार्षद कार्यालय के पास, खादगढ़ा में चौधरी धर्मशाला के पास, वार्ड संख्या 34 में यमुना नगर रोड नंबर 2 में श्रीमती लक्ष्मी देवी के घर के पास तथा पैनिक पब्लिक स्कूल के पास श्रीमती निधि पटेल के घर के पास डीप बोरिंग कराने का अनुरोध किया है।

इन इलाकों को पहले से ही कम पानी का इलाका माना जाता है। सामान्य गर्मी के मौसम में भी हरमू और पहाड़ी के आस पास के इन इलाकों में जलसंकट आम समस्या है। इस बार की स्थिति और भी विकट हो गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.