-
176 में से सिर्फ छह छात्राओं ने भाग लिया था
-
वार्डेन ने अन्य सभी छात्राओं को शारिरिक दंड दिया
-
बीमार छात्राओं को हेरहंज के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
राष्ट्रीय खबर
हेरहंजः प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं को विद्यालय के वार्डेन एलिजाबेथ कुमुद टोप्पो द्वारा दो दो सौ बार उठक बैठक कराने से बीमार हो गई।बीमार छात्राओं को हेल्थ वेलनेस सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेरहंज में इलाज के लिये दूसरे दिन लाया गया।
विद्यालय के छात्राओं से पूछे जाने पर बताया कि प्रत्येक दिन के अनुसार गुरुवार की शाम छः बजे एसएमली घंटी के बाद खेल कूद का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को उपस्थित 176 छत्राओं में से मात्र छः छत्राओं ने खेल कूद में भाग लिया।शेष छत्राओं को विद्यालय परिसर में विद्यालय के वार्डेन श्रीमती टोप्पो द्वारा खेल में शामिल नहीं होने वाले छात्राओं को दो दो सौ बार शारीरिक दंड के रूप में उठक बैठक कराया गया।
जिससे करीब सभी छात्रा रात में दर्द से कराह रही थी व बेहोश हो जा रही थी।इसके बाद रात में हेरहंज अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण लैब टैक्नीशियन निरंजन कुमार को गार्ड ममता कुमारी द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लैब टैक्नीशियन निरंजन कुमार रात में ही विद्यालय पहुंच कर छात्रा आवास में इलाज किया ।
वहीं शुक्रवार को 10 बच्चियों को अधिक तबीयत खराब हो जाने के कारण हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर में सावित्री कुमारी जी एन एम के देख रेख में कराया गया। बीमार छात्राओं में मुख्य रूप से सबिता कुमारी,टिंकी कुमारी,उषा कुमार,अनिता कुमारी,नेहा कुमारी,संगीता कुमारी,मनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, सुमंती कुमारी,प्रीति कुमारी शामिल हैं ।
इस घटना की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को मिली।सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास व प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी,उप प्रमुख विजय उरांव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर हेरहंज पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी छात्राओं व गार्ड ममता कुमारी से ली।
घटना में छात्राओं व गार्ड ने दो दो सौ बार उठक बैठक मामले को सत्य बताया। बी डी ओ प्रदीप कुमार दास ने कहा कि मामले की जॉच की गई। रिपोर्ट बनाकर जिले को भेजी जाएगी।मामले की जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने भी छात्राओं से जानकारी ली जिसे सत्य पाया गया। प्रतिनिधियों ने उपायुक्त भोर सिंह यादव से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।