Breaking News in Hindi

रांची के अपोलो क्लीनिक को मिला सर्वोत्तम का पुरस्कार

रांचीः कलकत्ता में अपोलो हॉस्पिटल समुह द्वारा आयोजित पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र के फ्रेंचाइजी के वार्षिक बैठक में राँची स्थित अपोलो क्लिनिक को उत्कृष्ट ग्राहक संतुष्टि सेवा हेतु सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार श्री तरूण गुलाटी अखिल भारतीय अपोलो फ्रेंचाइजी व्यवसाय के अध्यक्ष द्वारा राँची अपोलो के सुश्री दिपिका देव को दिया गया । गोरतलब है कि राँची स्थित क्लिनिक में 16502 ग्राहकों ने अपनी चिकित्सा सेवा ली है और उन्ही के द्वारा दिये गये फिडबैक के आधार पर पूर्वी क्षेत्र के 38 क्लिनिक में से राँची अपोलो को श्रेष्ठ चुना गया ।

मापदंडों में चिकित्सीय सुविधाएं, लैब पेथोलॉजी की रिपोर्ट की सटिकता एवं अल्ट्रासाउन्ड और टीएमटी के रिपोर्ट की गुणवता आदि की मद्देनजर भी रखा गया था। आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ शहर के बरियातू स्थित अपोलो सुपरस्पेशियलिटी क्लिनिक मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है।

क्लिनिक में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, नेत्र विज्ञान विभाग, ईएनटी (आंख-कान-गला) विभाग, त्वचा विभाग,पैथोलॉजी विभाग, माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग, एनेस्थीसिया विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, और पीडिऐट्रिक्स विभाग शामिल हैं। वहीं अगर बात करें डाक्टर्स की तो यहां तीस से भी ज्यादा अनुभवी डाक्टर्स की टीम है एवं अन्य विशेषज्ञ डाक्टर न कॉल भी उपलब्ध है।

क्लिनिक में मिलने वाली सुविधाओं से यहां परामर्श लेनेवाले मरीज संतुष्ट हैं। वहीं अब राँची वासियों को इलाज के लिए मुंबई या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण लगाये गये हैं। सबसे खास बात है कि मरीजों को काफी सस्ती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य सेवा है, व्यापार नहीं। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि यह क्लिनिक राजधानी में सुपरस्पेशिएलिटी चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान हासिल कर चुका है। देश के कई जाने-माने चिकित्सक यहां अपनी सेवा दे रहे हैं।

इस क्लिनिक के द्वारा भारत भर में फैले अपोलो के अति विशिष्ट विशेषज्ञों से चिकित्सीय परामर्श टेली कॉलिंग या वीडियो कोंफ्रेस के द्वारा भी कराया जाता है। क्लिनिक समय-समय पर देशभर में उपलब्ध अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को राज्य या अपने राँची शहर के मरीजों को परामर्श एवं उचित इलाज माध्यम की सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.