Breaking News in Hindi

पुरस्कार में नहीं भेदभाव, एसपी से सिपाही तक को मिला

  • बांका के एसपी सत्यप्रकाश भी पुरस्कृत हुए

  • नौगछिया एसपी सुशांत सरोज भी सम्मानित

  • डीआईजी विवेकानंद ने दिया रेंज का पुरस्कार

दीपक नौरंगी

पटना: बिहार डीजीपी आर एस भट्टी ने रेंज में जिन पुलिसकर्मियों बेहतर कार्य किया है पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किये जाने की सूची बनायी थी। इस जारी की गयी सूची में सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के पूरे रेंज में तैनात पुलिस पदाधिकारी और सिपाही पुलिसकर्मी को जो पुरस्कार दिया गया है। उसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं देखा गया।

एसपी से लेकर डीएसपी सहित सभी सिपाही को यह बेहतर कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया है।

नहीं तो कई बार ऐसा देखा गया है कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार मिल जाता है और जो सिपाही सबसे आगे बढ़कर रहते हैं वह पुरस्कार से वंचित हो जाते हैं। लेकिन इस कार्य के लिए वर्तमान डीजीपी की प्रशंसा बनती है।

डीजीपी आर एस भट्टी के सौजन्य से यह पुरस्कार भागलपुर डीआईजी विवेकानंद के हाथों से रेंज में तैनात वरीय पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी को दिया गया। मंगलवार को भागलपुर पुलिस लाइन में सम्मान समारोह का आयोजन पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया गया।

भागलपुर पहले पुलिस जोन हुआ करता था यहां आईजी बैठते थे लेकिन आज सरकार की क्या मंशा हुई रेंज तो सभी जगह किया गया लेकिन पुरानी यह कमिश्नरी को जो अंग्रेज के जमाने की है इसमें डीआईजी के पद को ही मान किया गया।

रेंज के डीआईजी विवेकानंद की अध्यक्षता में रेंज के तीनों जिले के एसएसपी सहित दो एसपी सम्मान समारोह में मौजूद थे भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश, भागलपुर नए सिटी एसपी अमित रंजन, नए प्रशिक्षु आइपीएस अपराजित सहित तीनों ही रेंज के डीएसपी, मेजर, कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से रेंज में कुल सात ऐसे गंभीर आपराधिक घटनाओं का चयन किया गया था जिनका त्वरित उद्भेदन टीम द्वारा किया गया था। इसके लिए भागलपुर रेंज के भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिला को लेकर भागलपुर पुलिस रेंज के तीनों ही जिला के कुल 43 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया था।

जिसमें नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश, भागलपुर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बेलहर डीएसपी प्रेमचंद्र सिंह, बांका सहायक कमांडेंट अंजन सरकार को सम्मान समारोह के दौरान डीआइजी विवेकानंद के हाथों पुरस्कृत किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने अपने संबोधन में जिन पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया उन्हें बधाई और शुभकामना दी और अन्य पुलिसकर्मियों को कांडों के उद्भेदन के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सभी पुलिसकर्मियों का बेहतर मनोबल बड़े इसके लिए यह सम्मान समारोह भागलपुर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। एक दिन पहले मुंगेर के रेंज के डीआइजी संजय कुमार ने भी अपने रेंज के सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने हाथों से यह सम्मान दिया था।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता तो क्या राष्ट्रपति पुरस्कार के हकदार नहीं

भागलपुर रेंज में तैनात पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कई गंभीर मामलों में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कई रिटायर आईपीएस अधिकारियों का मानना है पहले इतने बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुलिस कार के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को चयनित किया जाता था।

आखिर डीजीपी आर एस भट्टी के कार्यकाल के दौरान बिहार के पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बेहतर कार्यों के लिए अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार की ख्वाहिश मन में रहती है क्योंकि बहुत बेहतर और बड़ी सफलता प्राप्त की है।

नवगछिया में 1300000 से भी अधिक रुपए की राशि बरामद कर लेना, कम समय में ही अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लेना और भागलपुर के एक पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप लूट के मामले में तीन लाख रुपए से भी अधिक बरामद कर मात्र दो घंटे में अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लेना यह कोई साधारण कार्य नहीं है। ऐसे कार्यों के लिए अपने राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को और बेहतर सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.