हजारीबागः आज सदर प्रखंड स्थित शिवांगना शिव मंदिर बैहरी सखिया के प्रांगण मे रामस्वरूप महतो की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई , जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शिवांगना शिव मंदिर की स्थापना समाजसेवी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद की स्मृति के रूप मे ट्रस्ट का नामकरण किया जाएगा
जिसमे इस शिव मंदिर परिसर मे 13 गांव के अखाड़ों का रामनवमी मेला लगता है और बताया जा रहा है कि इस शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर मे सभी अखाड़ों का मेला सदियों से लगाया जा रहा है जो कि यह हजारीबाग का इंटरनेशनल रामनवमी पर्यटक स्थल के रूप में देखा जा रहा है इस स्थल मे दुर्गा पूजा भी मनाया जाता है, और यहां हजारों भक्तों की आस्था रहती है
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की इस ट्रस्ट मे 13 गांव जिसमे बैहरी , सखीया, ओरिया, चानो, गुड़वा , कानिमुंडवार , बेलामुंडवार , बिरबीर, अमृतनगर ,अमृतनगर करवेकला, सिंघानी , सीतागढ़ , एवं जुलजुल के गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा , ट्रस्ट बनाने को लेकर पूर्व में भी बैठक किया गया
इस बैठक मे सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह , बैहरी पंचायत के मुखिया पवन यादव, सखिया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण यादव समाजसेवी रामस्वरूप महतो , जानकी महतो , समाजसेवी पूरन महतो, रविन्द्र प्रसाद ,दशरथ प्रसाद, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, पूर्व सरपंच सुभाष यादव, परमेश्वर दयाल कुशवाहा , सुबल कुशवाहा, विजय पासवान , महेंद्र साव , रोहित यादव , गौतम गोप , मनोज ठाकुर, मनोज यादव, बरूण रंजन, राजेश मेहता , बेनी प्रसाद ,गोपाल प्रसाद , सुनील कुमार , सुनील कुमार देव , बिनोद पासवान, बिनोद कुमार, देव दीप कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, एवं काफी संख्या मे गणमान्य लोग शामिल हुए ।