Breaking News in Hindi

उत्तर कोरिया का यह मिसाइल अमेरिका तक मार करेगी

वाशिंगटनः उत्तर कोरिया ने फिर से एक मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को भी सतर्क कर दिया है। इस बार जिस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया है वह अंतरमहादेश्शीय है। यानी यह हथियार सीधे अमेरिका तक वार कर सकता है। इन्हें आईसीबीएम मिसाइल कहा जाता है। अब परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर कोरिया यदि चाहे तो अपने देश से ही अमेरिका के किसी भी शहर पर हमला कर सकता है।

वह लगातार दक्षिण कोरिया और उसके सहयोगी देशों को धमकी देता रहा है। इस बार के मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है कि यह मिसाइल जापान के तट के करीब 130 मील की दूरी पर आ गिरा है। मिसाइल दागे जाने के बाद से ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान इसपर नजर रखे हुए थे। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन को लेकर पहले से ही अमेरिका और सहयोगी देश चिंतित रहते हैं क्योंकि दुनिया से पूरी तरह कटे होने के साथ साथ लगातार परमाणु हथियार और बड़े मिसाइल तैयार करता आ रहा है।

समय समय पर वह कहीं भी परमाणु बम दाग देने की धमकी भी देता रहता है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मिसाइल के परीक्षण की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि सारी परिस्थितियों की समीक्षा की जा रही है लेकिन यह चिंता की बात नहीं है क्योंकि दागे जाने के तुरंत बाद इस मिसाइल पर नजरदारी प्रारंभ हो गयी थी। चूंकि यह किसी देश की तरफ नहीं जा रहा था, इसलिए उसे बीच रास्ते में ही नष्ट करने की कोई कोशिश भी नहीं हुई।

फिर भी लगातार अपने परमाणु हथियार विकसित कर रहे उत्तर कोरिया का यह तानाशाह अब दक्षिण कोरिया के साथ साथ उसके समर्थन में खड़े अन्य देशों के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुका है। यूक्रेन युद्ध के दौरान भी यह आरोप लगा है कि वह चुपके से रूस को भी मिसाइल उपलब्ध करा रहा है।

इसके अलावा दुनिया भर क आतंकवादियों को हथियार देने तथा नशे की तस्करी में भी शामिल होने का आरोप भी इस तानाशाह पर पहले ही लग चुका है। आरोप लगाने वालों ने कहा है कि नशे के कारोबार के लिए उत्तर कोरिया में कारखाना तक स्थापित किया गया है। इसके जरिए होने वाली आमदनी से ही तानाशाह अपने हथियर विकसित करने का यह अभियान लगातार चलाता आ रहा है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।