Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

सूरजपुर की लापता छात्रा का लोकेशन मिला, फिर भी पुलिस के हाथ खाली! बेबस पिता ने कलेक्टर के पैरों में गिरकर मांगी मदद

सूरजपुर : सूरजपुर की एक नाबालिग छात्रा पिछले छह महीने से लापता है. छात्रा की तलाश में उसके पिता सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. पिता का आरोप है कि कई कोशिशों और जानकारी मिलने के बाद भी प्रशासन अब तक बच्ची को सुरक्षित वापस लाने में नाकाम रहा है.

कहां का है मामला ?

मामला जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर का है. जहां की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सूरजपुर शहर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी. जुलाई 2025 में अचानक वो लापता हो गई. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने छात्रा की तलाश शुरु की.

प्रशासन बैंगलोर से छात्रा को लाने में नाकाम

खोजबीन के दौरान लगभग तीन माह पहले लापता बच्ची के बैंगलोर में होने की जानकारी सामने आई. इस सूचना के आधार पर सूरजपुर प्रशासन की एक टीम बैंगलोर गई, लेकिन जरूरी दस्तावेजों के अभाव में वहां की प्रशासनिक टीम से समन्वय नहीं बन सका. जिसके कारण बच्ची को कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस नहीं लाया जा सका.

हम कई महीनों से कलेक्टर, पुलिस और अन्य अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं मिला है.इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है- बच्ची के पिता

इधर जिले के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बैंगलोर प्रशासन से दोबारा संपर्क किया जा रहा है.

सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं. उनका कहना है कि बहुत जल्द टीम फिर से रवाना होगी और छात्रा को बैंगलोर से रिकवर कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा – शुभम बंसल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग

पिता समेत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लापता नाबालिग छात्रा को जल्द से जल्द बैंगलोर से बरामद कर सुरक्षित सूरजपुर लाने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब बच्ची का लोकेशन पता चल चुका है, तब भी उसे वापस ना ला पाना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है.