Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

आंगन में पसरा सन्नाटा: खेल-खेल में पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. खेलते समय महज डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर गांव में हुआ, जहां मासूम की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के रहने वाले धर्म सिंह अपने परिवार के साथ फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर गांव में एक ईंट भट्ठे पर रहकर ईंट पथाई और निकासी का काम करते हैं.

काम के सिलसिले में धर्म सिंह रोज की तरह घटना के समय ईंट भट्ठे पर चले गए थे, जबकि उनका डेढ़ साल का बेटा शिवा झोपड़ी के बाहर खेल रहा था. परिवार के अन्य सदस्य पास ही मौजूद थे, लेकिन कामकाज में व्यस्त होने के कारण पलभर के लिए उनकी नजर मासूम से हट गई. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि झोपड़ी के बाहर पानी से भरी एक बाल्टी रखी हुई थी, जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों के लिए किया जाता था. खेलते-खेलते मासूम शिवा बाल्टी के पास पहुंच गया और अचानक सिर के बल बाल्टी में गिर पड़ा.

बाल्टी के अंदर सिर के बल पड़ा था बच्चा

डेढ़ साल के मासूम के लिए बाल्टी से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया और कुछ मिनटों में ही वह पानी में डूब गया. जब काफी देर तक शिवा नजर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. पहले उन्होंने आसपास खोजबीन की, झोपड़ी के अंदर-बाहर देखा और नाम लेकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब परिजनों की नजर पानी से भरी बाल्टी पर पड़ी तो मासूम शिवा पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल पड़ा हुआ था.

इसके बाद परिजन ने तुरंत बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया ले गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मासूम को पीसीआर दिया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की. काफी देर तक डॉक्टरों ने कोशिश की, लेकिन पानी में ज्यादा समय तक डूबे रहने की वजह से शिवा की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. फिर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. जैसे ही यह खबर परिजनों को दी गई, पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.