Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

नसों में जमी गंदगी को साफ कर देंगे ये 5 देसी नुस्खे, आज से ही डाइट में करें शामिल

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक आम लेकिन गंभीर समस्या है. गलत खान-पान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और बढ़ता तनाव हमारे शरीर के बैलेंस को धीरे-धीरे बिगाड़ देता है. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल दिल की नसों में जमकर ब्लॉकेज पैदा कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे ज्याजा तला-भुना और जंक फूड खाना, घी-मक्खन और प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन.

अच्छी बात ये है कि कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए हमेशा महंगी दवाओं पर निर्भर रहना जरूरी नहीं होता. हमारी रसोई और रोजमर्रा की आदतों में ही इसके देसी और असरदार उपाय छिपे होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण और इससे राहत पाने के उपाय.

क्यों बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल ?

कोलेस्ट्रॉल एक साइलेंट किलर की तरह होता है, जो धीरे-धीरे सेहत को नुकसान करता है. कोलेस्ट्रॉल तब बढ़ता है, जब लीवर की क्रिया कमजोर हो जाती है. या फिर थायरॉयड की सक्रियता कम हो जाती है. या स्टेराइड का सेवन ज्यादा हो. आयुर्वेद के मुताबिक, जब कफ-विष एक साथ बढ़ते हैं तब भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. इसके दो प्रकार होते हैं, एक HDL यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल और दूसरा LDL बुरा कोलेस्ट्रॉल. इन्हें कम करने के लिए आप कुछ घरेलू और आयुर्वेद उपाय अपना सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप आधा चम्चम अदरक का रस, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 कली लहसुन लें.इसे आपको खाना खाने से पहले लेना है. इसके अलावा दिनभर में 2-3 बार त्रिकटु और शहद का भी सेवन करें. ये विष को जलाता है और कफ को बैलेंस करने में मदद करता है.

औषधीय उपाय भी आएंगे काम

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप औषधीय उपाय भी अपना सकते हैं. इसके लिए तीन भाग कुटकी, तीन भाग चित्रक और एक चौथाई भाग शिलाजीत को मिलाकर गर्म पानी में लें. इसका आपको दिन में 2 बार सेवन करना है.

ये उपाय भी दिलाएगा राहत

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सबसे जबरदस्त उपाय है अर्जुन की छाल का काढा. ये सिर्फ कोलेस्ट्रॉल को घटाने में ही नहीं बल्कि हार्ट और धमनियों को भी स्थिर करने में मदद करता है. काढ़ा बनाने के लिए 2 कप पानी लें और 1 चम्मच अर्जुन की छाल को उबालें. जब पानी 1 कप रह जाए तो इसे छान कर गुनगुना करके पिएं.