Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मिमी चक्रवर्ती के साथ लाइव शो में बदसलूकी? पूर्व सांसद के आरोपों पर आयोजकों का जवाब- 'वह लेट आई थीं' Crime News: समलैंगिक संबंधों के लिए भतीजी पर दबाव बना रही थी बुआ, मना करने पर कर दी हत्या; पुलिस भी ... मर्डर की सजा और 15 साल बाद 'साधु' बनकर बाहर आया खूंखार कैदी, जेल की कोठरी ने बदल दी पूरी जिंदगी! Shankaracharya to Alankar Agnihotri: शंकराचार्य ने बरेली के पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट को दिया बड़ा पद दे... Maharashtra: सांगली में 'बंगाली बाबा' की जमकर धुनाई! चुनाव से पहले कर रहा था काला जादू, लोगों ने रंग... Uttarakhand UCC Amendment: उत्तराखंड में UCC सुधार अध्यादेश लागू, लिव-इन और धोखाधड़ी पर नियम हुए और ... Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी से नैनीताल तक भारी बर्फबारी, 8 जिलों में ओलावृष्टि का 'ऑरेंज अ... घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल

सुकमा के कोंटा में अज्ञात बीमारी का कहर, ग्रामीण की मौत से लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने मृतक की पहचान की

स्वास्थ्य विभाग अज्ञात बीमारी की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान वेट्टी मुडा के रूप में हुई है. वेट्टी मुडा को बीते दिन अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर पोटकपल्ली उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. प्राथमिक जांच के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बाइक एंबुलेंस से कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बीमारी से पहले शख्स के हाथ पैर फूले

मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया. जांच के दौरान एक महिला सहित कुल छह ग्रामीणों में हाथ-पैर में सूजन, कमजोरी और अस्वस्थता के लक्षण पाए गए. इन सभी को तत्काल निगरानी में लेते हुए आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल सुकमा रेफर किया गया है.

बीमारी के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए सभी मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां आवश्यक जांच, सैंपल कलेक्शन और विशेषज्ञ चिकित्सकीय परीक्षण किए जाएंगे. फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि बीमारी किस कारण से फैल रही है, लेकिन हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है- डॉ. रुद्रमणि वैष्णव, डॉक्टर, सुकमा स्वास्थ्य विभाग

किन मरीजों का सुकमा जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, जानिए

  • वेट्टी हिडमा
  • वेट्टी देवा
  • माड़वी हिडमा
  • वेट्टी देवा
  • वेट्टी हिरमे
  • ओयाम सुक्का

सुकमा के पोटकपल्ली गांव में मातम का माहौल

अज्ञात बीमारी से मौत के बाद सुकमा के पोटकपल्ली गांव में डर का माहौल है. इस बीमारी को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से गांव में कई लोग बीमार चल रहे हैं. हाथ-पैर में सूजन, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में आशंका गहराती जा रही है. अचानक हुई मौत ने लोगों को और ज्यादा भयभीत कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों की गहन जांच कराई जाए और बीमारी के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए, ताकि आगे किसी की जान न जाए. खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लेकर ग्रामीणों की चिंता साफ नजर आ रही है.

साल 2023 में भी फैली थी अज्ञात बीमारी

सुकमा में साल 2023 में अज्ञात बीमारी का कहर देखने को मिला था. कोंटा के रेंगडगट्टा गांव में अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों ने मौत का दावा किया था. यहां कुल 61 लोगों की मौत हुई थी. उस दौरान जांच में यह पाया गया था कि कुल 47 मौतें विभिन्न बीमारियों, प्राकृतिक और अन्य कारणों से हुई थीं.

सुकमा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

अभी वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुकमा में जिला प्रशासन एक्टिव है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी शख्स को कैसे भी लक्षण दिखे तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. पोटकपल्ली में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है और पूरे गांव में जांच पड़ताल की जा रही है.