अहमदाबाद के कांग्रेस अधिवेशन में लड़ाई जारी रखने का संकल्प
-
पायलट का प्रस्ताव थरूर का अनुमोदन
-
गुजरात में सत्ता परिवर्तन पर ध्यान
-
विचारधारा के साथ रहना हैः कन्हैया कुमार
राष्ट्रीय खबर
अहमदाबाजः कांग्रेस अधिवेशन में देश के विभिन्न हिस्सों से लिए जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के न्यायपथ प्रस्ताव को व्यापक चर्चा के बाद बुधवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। न्यायपथ प्रस्ताव कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने रखा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसका अनुमोदन किया।
पार्टी की युवा नेता तथा बनासकांठा की लोकसभा सदस्य गेनीबेन ठाकोर ने प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की और कहा कि कांग्रेस समानता की पक्षधर रही है और समानता के लिए ही काम करती रहेगी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, वह कांग्रेस के सिपाही हैं और कांग्रेस के साथ न्याय पथ पर चलने के लिए संकल्पित है और यही हमारा समर्पण और संघर्ष है।
कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करती है लेकिन भाजपा नफरत की बुनियाद पर देश में तोड़ने का काम करती है इसलिए उनकी नफरत को मिटाने के लिए और उनकी नफरत से देश को बचाने के लिए सबको एकजुट होने की जरूरत है और यह काम राहुल गांधी की दक्षिण से उत्तर और पूरब से पश्चिम की भारत जोड़ो यात्रा से मिलता है।
उन्होंने कहा, गुजरात में कांग्रेस की होगी यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं और पार्टी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के लोगों को ही इस पार्टी को संभालना है और आगे बढ़ना है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस गांव -गांव तक पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।
एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि गुजरात की यह भूमि पूजनीय है और यही से देश को दिशा देने का काम हुआ है। उन्होंने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि वह काली टोपी वाले हैं वे काले काम करते हैं। हम सफेद टोपी पहनते हैं और देश में समानता की बात करते हैं। कांग्रेस में जो विचारधारा को लेकर चलते हैं उन्हें आगे लाना होगा।
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सेनानी होता है और इन सेनानियों को संविधान बचाने का काम करना है और राष्ट्र के विकास के लिए काम करना है। कांग्रेस के लोगों पर देश और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है।
मणिपुर कांग्रेस के भूपेंद्र ने कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन केंद्र सरकार को उसकी सुध नहीं है। वहां की जनता की आवाज हिंसा में दब गई है और उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। कर्नाटक के डॉ रज़ाक ने कहा की वक्फ पर सरकार द्वारा दोहरा मापदंड अपना रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
पार्टी नेता उदित राज ने कहा देश में दलितों का उत्थान जो भी दिख रहा है उसकी बुनियाद में कांग्रेस की सरकार है। जिस वर्ग को तैयार कांग्रेस ने किया वही उसके खिलाफ खड़ा हुआ है। उनका कहना था कि बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने सम्मानित किया है लेकिन प्रचारित किया जा रहा है कि कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया है। गुजरात कांग्रेस की छाया बेन ने गुजरात की धरती पर सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि गुजरात में अब बदलाव की जरूरत है । पिछले 30 साल से चल रही सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।