Breaking News in Hindi

दस बैंकों से ज्यादा सोना भारतीय परिवारों के पास

सोने के प्रति भारतीय महिलाओं का आकर्षण अब भी कायम

राष्ट्रीय खबर

मुंबईः भारतीय परिवारों के पास मौजूद सोने का भंडार शीर्ष 10 केंद्रीय बैंकों के पास मौजूद भंडार से ज़्यादा है। अमेरिकी डॉलर और भारतीय रुपये के फर्क की एक प्रमुख वजह भारतीय परिवारों में इसी सोना का अतिरिक्त आकर्षण है। वैसे जानकार मानते हैं कि दरअसल भारतीय परिवारों में इससे कहीं अधिक सोना मौजूद है क्योंकि सोना की वास्तविक खरीद में कई बार वैसा सोना भी शामिल होता है जो गैर कानूनी तरीकों से देश में लाया जाता है।

वैसे नये आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में सोने के प्रति प्रेम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। एचएसबीसी ग्लोबल के एक अध्ययन के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास अब दुनिया के शीर्ष 10 केंद्रीय बैंकों के सामूहिक भंडार से ज़्यादा सोना है।

वर्तमान में, भारतीय परिवारों के पास 25,000 टन सोना है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका (जो 8,133 टन के साथ सबसे आगे है), जर्मनी (लगभग 3,300 टन), इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विटज़रलैंड, भारत, जापान और तुर्की के केंद्रीय बैंकों के पास मौजूद सोने की तुलना में बहुत ज़्यादा है। दिसंबर 2024 तक, भारत के केंद्रीय बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक के पास 876.18 टन सोना भंडार था।

विदेशों से सोना आयात करने की वजह से ही डॉलर की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले इतनी अधिक है। काफी अरसा पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह ने यह बात कही थी कि अगर भारतीय परिवार सोना से अपना मोह खत्म कर लें तो सोना खरीदने या आयात करने का आर्थिक दबाव कम होते ही विदेशी पूंजी में काफी बचत होगी और यह भारतीय रुपया को बहुत तेजी से मजबूती प्रदान करेगा।

दरअसल सोना का यह आकर्षण पश्चिमी देशों में काफी कम है। वहां प्लैटिनम के आभूषणों की ज्यादा मांग है। सोना के बतौर गहना पहचनना दक्षिण एशिया क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी वजह से सोना आयात पर काफी अधिक विदेशी मुद्रा का भंडार खर्च होता है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।