Breaking News in Hindi

मुख्यमंत्री के घऱ तक पहुंचा बाढ़ का पानी

राष्ट्रीय खबर

 

कोलकाताः डीवीसी द्वारा अपनी डैम के सारे गेट खोल दिये जाने की वजह से पश्चिम बंगाल के अनेक इलाके जलमग्न हो गये हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट इलाके का घर भी आ गया है।

गंगा में उफानन होने की वजह से वहां तक बाढ़ का पानी आ पहुंचा है। कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास के गेट से लेकर सामने के दरवाजे तक पानी भर गया है। इस दिन मुख्यमंत्री ने पांशकुड़ा और उदयनारायणपुर का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया।

वहीं उन्हें खबर मिली कि उनके अपने घर में पानी घुस गया है। उन्होंने घर के सदस्यों को चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पानी उतरने में समय लगेगा, कालीघाट के किनारे टावा नाला भर गया है।

उफान के कारण गंगा में आने वाली बाढ़ इस चैनल से सटे आसपास के इलाकों को प्रभावित करती है। मुख्यमंत्री का आवास इसी इलाके में होने के कारण पहले भी कई बार इस इलाके में पानी घुस चुका है।

लेकिन इस बार पानी की मात्रा थोड़ी ज्यादा है। गुरुवार की दोपहर जब ममता उदयनारायणपुर में बाढ़ की स्थिति देख रही थीं, तो उन्हें बताया गया कि उनका घर भी पानी में डूब गया है।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, पूर्ण कोटाल का पानी मेरे घर में भी घुस गया है।

मैंने लता (अभिषेक की मां) से कहा कि खबर मिलने के बाद सभी को ध्यान से ले जाना। वह हमेशा मेरे साथ है। इस पानी को उतरने में 3-4 घंटे लगेंगे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।