Breaking News in Hindi

दवा व्यापारी के पुत्र रौनक की गोली हत्या

थाना के तीन सौ मीटर की दूरी में अपराधियों का तांडव


  • हत्या के बाद सभी दवा दुकानें हुई बंद

  • पुलिस पर से उठ रहा है जनता का भरोसा

  • पिता उसे लेकर किसी तरह अस्पताल पहुंचे

दीपक नौरंगी


भागलपुरः यह शहर शांत प्रिय शहर के रूप में जाना जाता है। कई वर्षों के बाद एक सीधे-साधे दवा व्यापारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या अपराधियों ने कर दी। खुलेआम अपराधियों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है इससे यह साफ जाहिर होता है कि हत्या में लोकल अपराधी के द्वारा ही अंजाम दिए गई होगी। घटना के बाद भागलपुर शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पुलिस मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार पदाधिकारी भागलपुर की इस घटना को गंभीरता से ले कि आखिर भागलपुर में इन दिनों लगातार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।

ड्राइवर को उसका थानेदार मारपीट करता है। सभी ड्राइवर न्याय के लिए सीनियर एसपी के ऑफिस पहुंचते हैं। इस घटना से पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है।

इस घटना में जब मृतक के पिता देखते हैं कि यह कौन लड़का गिरा हुआ है और देखते हैं कि उनके ही पुत्र को गोली लगी है और वह बार-बार आसपास के लोगों से पानी  मांग रहा है। पानी भी किसी ने नहीं दिया।

पता नहीं इंसानियत को क्या हो गया है। जिस व्यक्ति के पुत्र को गोली लगी है वह पिता अपने पुत्र के लिए बार-बार पानी मांग रहा है।

बुधवार की रात को रौनक केडिया को ताबड़तोड़ गोली मारकर बदमाश फरार हो गये। युवक के सीने और सिर में गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है। मृत युवक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में की गयी है।

जानकारी के अनुसार, मृत युवक के पिता बलराम केडिया दवा का कारोबार करते हैं।

 

आत्माराम मेडिकल नाम से उनकी काफी प्रसिद्ध दुकान शहर में चलती है। घटना को लेकर मृतक के पिता बलराम केडिया ने बताया कि उनका बेटा दुकान बढ़ाकर रात में अपने घर आ रहा था।

वो बेटे के पीछे ही निकले। रास्ते में एक दोस्त की दुकान में मैं बैठ गया था। जब घर आने लगे तो रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखे। जब टॉर्च की रोशनी से उन्होंने युवक को पहचानना चाहा तो वो उनका बेटा रौनक ही था।

वह अपने बेटे को लेकर अस्पताल गए लेकिन मृत घोषित कर दिया गया। समझा जाता है कि रास्ते में ही उसे घात लगाए बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आधा दर्जन खोखा घटनास्थल पर से बरामद किया है। घटनास्थल पर हर तरफ खून बिखरा पड़ा है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

वहीं गुरुवार की सुबह पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एसएसपी आनंद कुमार व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं कारोबारी जगत में इस खबर ने सनसनी फैला दी है. वार्ड पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की

जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी ये खबर दौड़ रही है। इधर तातारपुर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी, इंस्पेक्टर अनिल साह, सिटी डीएसपी अजय चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया।

 

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।