Breaking News in Hindi

मोदी ने कई विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश के कांग्रेस संगठन में तो भगदड़ मची हुई है


  • जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया

  • सड़क, रेल और बिजली परियोजनाएं प्रारंभ

  • कांग्रेस ने इसे बीमार राज्य बनाकर छोड़ा था


झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस दल में भगदड़ की स्थिति है।  श्री मोदी ने आदिवासी बहुल झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साढ़े सात हजार करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। ये योजनाएं सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  श्री मोदी ने एक तरफ जहां कांग्रेस पर हमले किए, तो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, सुना है मध्यप्रदेश कांग्रेस में खूब भगदड़ मची है। जनता की उपेक्षा करने वालों का यही हश्र होता है।

कांग्रेस जनता की उपेक्षा के दल दल में फसी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने आज के लोकार्पित और शिलान्यास वाली योजनाओं के संदर्भ में कहा कि इससे सिर्फ झाबुआ और इसके आसपास के जिलों का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश का विकास होगा।

उन्होंने कांग्रेस के दस वर्षों के राज्य में शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय यह राज्य बीमारू बन गया था। लेकिन भाजपा सरकार ने इस राज्य का विकास किया और अब यहां पर ढांचागत विकास पर बहुत तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।  श्री मोदी ने राज्य में रेलवे के क्षेत्र में दिए जा रहे बजट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के दस वर्षों के शासनकाल में जितना बजट मिला था, अब उससे 24 गुना ज्यादा बजट इस राज्य को दिया जा रहा है। आगे भी मोदी की गारंटी है कि राज्य में और तेजी से विकास किया जाएगा।  प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव नतीजों के संदर्भ में कहा कि अभी कांग्रेस को जनता ने जो जवाब दिया है, वो ब्याज का जवाब है। अभी कांग्रेस का पूरा हिसाब बाकी है।

श्री मोदी दिन में लगभग सवा बारह बजे सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, चुने हुए  जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।  इसके पहले श्री मोदी दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर पहुंचे थे, जहां पर राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से इंदौर से झाबुआ के लिए रवाना हुए थे।

श्री मोदी यहां 7550 करोड़ रुपयों की सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित 22 वि•िान्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने झाबुआ में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास करने के साथ स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख पत्रक वितरित किया।

इसके साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी किये। श्री मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त का वितरण भी किया। वे रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के अलावा इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं, इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर तथा बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित किया।

झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान किया। इंदौर विमानतल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य सचिव वीरा राणा, महानिदेशक पुलिस सुधीर सक्सेना, विधायक ऊषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.