देशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

अब राजस्थान के दो बड़े नेता भी आये कोरोना की चपेट में

देश भर में कोरोना से सात मरीजों की मौत

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमण के 960 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 686 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,66,12,500 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,179 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,29,284 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,069 बढ़कर 4,41,77,204 पर पहुंच गया है।  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 593 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 161, तमिलनाडु में 84, उत्तर प्रदेश में 57, महाराष्ट्र में 44, छत्तीसगढ़ में 42, हरियाणा में 38, ओडिशा में 35, गोवा में 33, मध्य प्रदेश में 19, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 18, दिल्ली में 11, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में दस-दस, झारखंड में पांच, बिहार में तीन, पुड्डुचेरी में दो, मणिपुर और मेघालय में एक-एक मामले बढ़े हैं।

वहीं दिल्ली और पंजाब में दो-दो, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र औरÞ उत्तराखंड में क्रमश: एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी। जयपुर से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

डॉक्टर्स की सलाह के बाद फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं। गहलोत सोमवार को राहुल गांधी और बड़े कांग्रेस के नेताओं से मिले थे। वहीं रविवार को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने राजे से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और वे खुद भाजपा कार्यालय में विधायक दल सहित कई बैठकों में शामिल हुईं थीं। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, सभी सावधानी रखें।

इस स्थिति से साफ होता जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों की चेतावनियों के बाद भी लोगों ने सावधानी बरतना प्रारंभ नहीं किया है। इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों से गुजरने वाले अचानक ही कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इस बीच डाक्टरों ने कहा है कि नया कोरोना वायरस शायद पहले से अधिक संक्रामक होने के साथ साथ ओमिक्रॉन की तरह हल्का नहीं है। इसकी चपेट में आने वालों को अस्पताल में दाखिल होना पड़ रहा है। सभी राज्यों ने पहले से ही केंद्र के निर्देश पर अपनी आपात व्यवस्था को फिर से बहाल कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button