कियेबः यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति हर बार किसी तीसरे के जरिए बात चीत करते हैं। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमानूएल मैक्रों भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मध्यस्थों के जरिए ऐसे संदेश पहुंचाये जाते हैं मानों वह सामने वाले को पीटना चाहते हैं। अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति में हिम्मत है तो वह कभी भी उनसे आमने सामने दो दो हाथ करने के लिए भी तैयार हैं।
स्पष्ट है कि इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच जारी जंग में रिश्ते और खराब होंगे। साथ ही मध्यस्थों के बारे में भी उनकी टिप्पणी से युद्ध समाप्त कराने के कूटनीतिक प्रयासों को धक्का लगा है। जेलेंस्की का यह बयान जब आया है जबकि इससे पहले पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर लंबी चर्चा कर इस बारे में अपनी राय से उन्हें अवगत कराया है। जेलेंस्की का यह बयान तब आया है जबकि खुद पुतिन शीघ्र ही बेलारूस के दौरे पर जाने वाले हैं। जेलेंस्की का आरोप है कि दरअसल पुतिन शांति चाहते ही नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूसी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे नुकसान पहुंचाये हैं, जिनकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है। जेलेंस्की ने वार्ता की कोशिशों के बीच साफ साफ कह दिया कि वह ऐसी वार्ताओं के खिलाफ हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति के प्रयासों पर उन्होंने कहा कि वह चाहें जो कोशिश कर लें लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि उनके प्रयासों को कामयाबी मिलने जा रही है।
इधर मास्को से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुतिन अब बेलारूस के दौरे पर जाने वाले हैं। युद्ध कौशल के जानकार मानते हैं कि इस दौरे का एक अर्थ अब उत्तरी छोर पऱ भी हमला होना माना जा सकता है। वह बेलारूस के राष्ट्रपति को भी पहले के समझौतों का हवाला देकर उस देश को भी रूस में शामिल करने पर बात करेंगे। समझा जा रहा है कि ठंड के मौसम में अब कियेब की तरफ यानी यूक्रेन के उत्तरी छोर पर भी बेलारूस के इलाके से हमला होने की आशंका और बढ़ रही है। इस बीच बेलारूस ने भी अपन सेना को युद्धाभ्यास के लिए तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया है।