Breaking News in Hindi

सर्वाइकल प्री कैंसर मरीजों की जांच की सुविधा अब रामगढ़ में भी उपलब्ध

  • रामगढ़ सदर अस्पताल में लगी आधुनिक मशीनें

  • शिविर में आयी साठ प्रतिशत महिलाओं का ईलाज

  • अब तक लक्ष्य का पचास प्रतिशत हासिल हो चुका है

राष्ट्रीय खबर

रांचीः विमेन डॉक्टर्स विंग एवं झारखंड स्वास्थ्य विभाग की सकारात्मक पहल के तहत अब रामगढ़ में भी महिलाओं के सर्वाइकल प्री कैंसर की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। वहां जांच एवं उपचार की अत्याधुनिक मशीनों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता के लिए सुपुर्द किया। इस मौके पर वहां एक मेगा कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने शिविर में आये महिलाओं की जांच की तथा आवश्यकतानुसार उन्हें सलाह और दवाई उपलब्ध करायी।

बता दें कि पिछले आठ वर्षों में नेत्र चिकित्सक डॉ भारती कश्यप की पहल पर झारखंड में यह काम चल रहा है। नेत्र चिकित्सा की अपनी दैनंदिन कार्यों को पूरा करने के साथ साथ उन्होंने इस काम को अपने हाथ में लिया था। इस वजह से लगातार महिलाओं की इस जांच और उपचार की दिशा में अब झारखंड पूरे देश में जांच और ईलाज के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है और वह सर्वाइकल कैंसर मुक्त पहला राज्य बनने की ओर अग्रसर है। झारखंड सरकार और विमेन डाक्टर्स विंग ने इस काम को एक मिशन की तरह लिया था और एक निर्धारित लक्ष्य का पचास प्रतिशत हासिल करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

इस मिशन की सबसे विशेष बात यह है कि अब झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां ज्यादातर बड़े सरकारी अस्पतालों सर्वाइकल कैंसर की पहचान और प्री कैंसर उन्मूलन की मशीनें लगायी गयी हैं। रामगढ़ में इसका आयोजन वहां के सदर अस्पताल, रामगढ़ में किया गया। झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया तथा सदर अस्पताल के लिए लाई गई सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं प्री-कैंसर के उपचार की मशीनों को लोकार्पण कर जनता की सेवा में सुपुर्द किया।

इस मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम की प्रशिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि रेखा बोरा की टीम द्वारा शिविर में आने वाले सभी महिला मरीजों की जाँच की गई एवं इसके साथ ही झारखण्ड की 50 सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को स्तन एवं सर्वाइकल प्री-कैंसर की अत्याधुनिक मशीनों से जाँच एवं उपचार का प्रशिक्षण भी प्रदान कराया गया। शिविर में आने वाली महिलाओं में से साठ प्रतिशत में कैंसर की संभावना के संकेत मिलने की वजह से उन्हें उचित सलाह के साथ साथ कैंप में कोल्पोस्कोप गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट दे कर उन्हें कैंसर से मुक्त किया गया। शिविर में आने वाली सभी महिलाओं को 1 महीने की आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ्त बांटी गयी।

जननांग से सफ़ेद स्त्राव यानी कि लुकोरिया से ग्रसित सभी महिलाओं को किट 2 एवं किट 6 की गोलियां मुफ्त में बांटी गयी। डॉ. रश्मि रेखा बोरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन नीति के तीसरे भाग को लेकर झारखंड में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई एम ए एवं स्वास्थ विभाग ने  मिलकर एक संशोधित नीति बनाकर राज्य में 2021 से जारी किया है और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में भी बड़ी सफलता मिली है।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की सरकार राज्य से सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए गंभीर है। वूमेन डॉक्टर्स विंग ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की रोड मैप को बनाने में काफी साथ दिया है और अब हम बहुत जल्द अपने राज्य में सर्वाइकल कैंसर के वैकसिनेशन को शुरू करने के लिए प्रयास रत हैं साथ ही अब ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए भी काम शुरू किया गया है। डॉ भारती कश्यप, राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष विमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि 2021 में विमेन डॉक्टर्स विंग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डब्ल्यू.एच.ओ. की सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन नीति को संशोधित कर झारखण्ड मॉडल बनाया, जिससे कि 100% सर्वाइकल डिसीज़ से ग्रसित महिलाओं की स्क्रीनिंग हो सकती है। 2,70,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग के लक्ष्य के 50% (1,27,000) को हम प्राप्त कर चुके हैं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।