बयान

मोदी जी से पहले माहौल बनाने ईडी आती हैः कविता

दिल्ली के आबकारी घोटाले में तेलेंगना के सीएम की पुत्री का नाम

  • सीएम के साथ पीएम का रिश्ता ठीक नहीं

  • अभी भाजपा के कुछ लोग गिरफ्तार हुए हैं

  • अमित अरोरा के बयान पर आरोप लगा है

राष्ट्रीय खबर

हैदराबादः तेलेंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री और विधायक के कविता का नाम अब दिल्ली के आबकारी घोटाला में आया है। इस बारे में ईडी की तरफ से औपाचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दिये जाने के बाद भी मीडिया में यह सूचना फैली है कि जांच एजेंसियों को इस बारे मे जानकारी मिली है कि इस घोटाले में के कविता ने भी एक सौ करोड़ का घूस लिया है।

इस चर्चा के फैलने के बाद उनके आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ लग गयी। इस बीच खुद के कविता ने कहा कि यह अब पूरे देश जान चुका है कि मोदी सरकार किस तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसलिए यह समझा जाना चाहिए कि चुनाव के ठीक पहले तेलंगना में ईडी क्या करने आ रही है। दरअसल यह नरेंद्र मोदी के आने का संकेत है।

यहां शीघ्र ही चुनाव होने वाले हैं और भाजपा को अपनी जमीन बचाने के लिए ऐसे हथकंडों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग पहले से ही यहां की सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस की कार्रवाई में भाजपा के बड़े नेताओ के नाम आये हैं।

उनके नामों का उल्लेख करने वाला ऑडियो हर किसी ने सुना है। इसलिए अब अपनी गरदन बचाने के लिए भाजपा ऐसे नीच हथकंडे अपना रही है। कविता ने कहा कि इस किस्म की धमकियों से वह नहीं डरने वाली। अगर ईडी के सहारे उन्हें जेल में भी डाला जाए तो वह अपने समर्थकों के साथ इसका जोरदार मुकाबला करेगी।

मीडिया में यह सूचना आयी है कि गुरुग्राम के व्यापारी अमित अरोरा ने यह दावा किया है कि उसने कविता को एक सौ करोड़ रुपये दिये हैं। इसी आबकारी घोटाला में पहले ही आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है।

जांच एजेंसियों की अनधिकृत सूचनाओँ के मुताबिक दिल्ली के शराब घोटाला में एक साउथ ग्रूप सक्रिय थी। इसका नेतृत्व सारथ रेड्डी कर रहे थे। इसमें के कविता के अलावा एम एस रेड्डी भी शामिल थे। इनलोगों को अमित अरोरा ने पैसे दिये हैं। अमित अरोरा के बारे में यहां जानकारी पहुंची है कि वह किसी एक शराब कंपनी के खुदरा कारोबार में साझेदार है। दूसरी तरफ यहां यह सवाल जोर शोर से उठ गया है कि जिस प्रथम अभियुक्त यानी दिल्ली के उ मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां छापा पड़ा था। चार्जशीट में उनका नाम क्यों नहीं है।

ईडी ने कविता के बारे में भी यह आरोप लगाया है कि साक्ष्य नष्ट करने के लिए अन्य अभियुक्तों की तरह उन्होंने भी लगातार अपने फोन बदले हैं। वैसे स्थानीय स्तर पर यह माना जाता है कि मुख्यमंत्री केसी राव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिल्कुल भी नहीं पटती है। इसी वजह से यहां आने के बाद भी श्री राव उनके स्वागत के प्रोटोकल में भी नहीं जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button