Breaking News in Hindi

रूसी मिसाइलों की बारिश से पूरे यूक्रेन की परेशानी बढ़ी

  • एक पांच मंजिला इमारत में आग लगी

  • अधिकांश शहरों की बिजली गुल हो गयी

  • खेरसोन से दूरी पर अब रूसी तोपखाना

कियेबः खेरसोन से अपनी सेना वापस लेने के बाद रूस ने अचानक अपनी मिसाइल हमला बढ़ा दिया है। इस बीच युद्ध कौशल के जानकार यह मान रहे हैं कि कुछ अन्य इलाकों से भी रूसी सेना पीछे हटने की तैयारी कर रही है। इसके बीच ही रूसी हमले से राजधानी कियेब सहित देश के कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी है।
राजधानी में कई इलाकों में इसी वजह से आग भी लगी थी, जिन्हें बूझाने के लिए दमकल को आना पड़ा। कियेब की बात करें तो यहां के आधे इलाके में अभी बिजली नहीं है। इसी बीच खेरसोन की सीमा पर गश्ती करते हुए यूक्रेन की सेना ने यह देखा है कि दूसरे छोर पर बने रूसी बंकर भी अब खाली नजर आ रहे हैं।
इस आधार पर यह समझा जा रहा है कि रूसी सेना कुछ और इलाकों से पीछे हटने की तैयारी कर रही है। लेकिन इन आकलनों के बीच यूक्रेन के अनेक इलाकों में इतने मिसाइल गिरे मानों उनकी बारिश हो रही हो। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह एलान कर दिया है कि अपना इलाका वापस लेने के लिए यूक्रेन की सेना का अभियान जारी रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक देश के करीब एक दर्जन शहरों में हवाई हमले का चेतावनी साइरन भी बजाया गया। राजधानी की एक पांच मंजिली इमारत में इसी मिसाइल की वजह से आग लग गयी। दो अन्य घरों को भी मिसाइल गिरने की वजह से नुकसान पहुंचा है। वहां पहुंचे लोगों ने कहा कि वहां से धुआं निकलता हुआ देखा गया है। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा लवीब औऱ झाइटोमीर में भी विस्फोट सुने गये हैं।
यह दोनों शहर कियेब से क्रमशः दक्षिण और खारकिब के पूर्व में हैं। इन इलाकों में भी मिसाइल हमले की वजह से बिजली गुल हो गयी है। इस बीच रूस द्वारा काम पर लगाये गये प्रशासकों ने कहा है कि वे अपने लोगों को नोवा खाखोवा से वापस लौटा रहे हैं। इसका अर्थ यह है कि इस शहर को भी रूसी सेना छोड़कर जाने वाली है। यूक्रेन की सेना के मुताबिक खेरसोन के दूसरी छोर पर रूसी सेना करीब बीस किलोमीटर पीछे हटकर अपना तोपखाना स्थापित कर चुकी है ताकि हमला होने पर वहां से तोप के गोले दागे जा सके। साथ ही इस दूरी से वे खेरसोन पर भी गोला दागने की क्षमता रखते हैं।
इस बीच पोलैंड ने शिकायत की है कि रूस में बनी मिसाइल गिरने से उसके दो नागरिक मारे गये हैं। जहां यह मिसाइलें गिरी वह स्थान यूक्रेन की सीमा से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर है। नाटो के सदस्य देश पर मिसाइल गिरने की घटना के बाद नाटो की आपात बैठक बुलायी गयी है। दूसरी तरफ पोलैंड ने कहा कि यह मिसाइल कहां से दागी गयी थी, उसकी जांच की जा रही है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।