महाशिवरात्रि 2026: बाबा की बारात रचेगी विश्व कीर्तिमान! 31 हजार निमंत्रण कार्ड और लाखों भक्तों का जुटेगा सैलाब
भिलाई : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर साल बोल बम की बारात निकाली जाती है.पिछले 17 साल से कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है.इस साल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है.इस बार बाबा की बारात में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. आयोजन की तैयारियों के तहत बोल बम सेवा समिति ने गणेश मंदिर में प्रथम आमंत्रण कार्ड अर्पित किया. इसके बाद पावर हाउस मार्केट से बाबा की बारात के आमंत्रण कार्ड का वितरण शुरु हुआ.
बांटे जाएंगे 31 हजार निमंत्रण कार्ड
समिति के सदस्यों ने पावर हाउस, आकाशगंगा मार्केट, इंदिरा मार्केट और केम्प-1 मार्केट में राहगीरों के साथ-साथ सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर बाबा की बारात का निमंत्रण दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला और बोल बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में करीब 31 हजार आमंत्रण कार्ड वितरित किए जाएंगे.
बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता को भी उजागर करता है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बाबा की बारात में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. महाशिवरात्रि पर निकलने वाली यह भव्य बोल बम की बारात एक बार फिर दुर्ग जिले को आस्था, भक्ति और संस्कृति के रंग में रंगने के लिए पूरी तरह तैयार है.