Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Elon Musk को बड़ा झटका! इस ऐप ने X को चटाई ‘धूल’, यूजर इंगेजमेंट के मामले में मस्क को पछाड़ निकला आगे

Elon Musk का X डेली एक्टिव मोबाइल यूजर्स की रेस में Meta के Threads App से पिछड़ गया है. हाल ही में सामने आए नए डेटा से इस बात का खुलासा हुआ है, मार्केट इंटेलिजेंस फर्म Similarweb के डेटा से इस बात का पता चला है कि X के पास अब भी वेब पर ज्यादा ऑडियंस है इसका मतलब कि वेब के मामले में एक्स का दबदबा अब भी कायम है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, महीनों की लगातार ग्रोथ के बाद अब थ्रेड्स iOS और Android पर आगे निकल गया है.

किसके कितने डेली यूजर्स?

7 जनवरी 2026 तक, थ्रेड्स के iOS और Android पर 141.5 मिलियन (लगभग 14.15 करोड़) डेली एक्टिव यूज़र्स तो वहीं X के मोबाइल डिवाइस पर लगभग 125 मिलियन (लगभग 12.5 करोड़) डेली एक्टिव यूजर्स थे. यह बदलाव X से जुड़े हाल ही में उठे विवादों से अचानक आई बढ़ोतरी के बजाय लंबे समय के यूसेज ट्रेंड को दिखाता है.

इन विवादों में X के इंटीग्रेटेड AI मॉडल, Grok का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं की बिना सहमति के अश्लील तस्वीरें बनाना शामिल है. इस मामले पर कैलिफ़ोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद UK, EU, भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में भी इसकी जांच शुरू हो गई है. इस विवाद का फायदा दूसरे प्लेटफॉर्म को भी हुआ है जैसे कि सोशल नेटवर्किंग ऐप Bluesky के इंस्टॉल में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

X के विवाद से पहले ही शुरू हो गई थी ग्रोथ

हालांकि, सिमिलरवेब के डेटा से इस बात का पता चला है कि थ्रेड्स की मोबाइल ग्रोथ इन घटनाओं से पहले ही शुरू हो गई थी. ये ग्रोथ शायद मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्रॉस-प्रमोशन की वजह से हो रही है. प्लेटफॉर्म का क्रिएटर्स पर बढ़ता फोकस और नए फीचर्स को तेजी से रोलआउट करने ने भी अहम भूमिका निभाई है.

पिछले एक साल में, थ्रेड्स ने बेहतर कंटेंट फिल्टर, इंटरेस्ट-बेस्ड कम्युनिटीज़, डायरेक्ट मैसेज, गायब होने वाला कंटेंट और लंबे पोस्ट के लिए सपोर्ट जैसे कमाल के फीचर्स को पेश किया है. रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी अपडेट मिलकर मोबाइल पर ज्यादा रेगुलर और हेबिट बेस्ड इस्तेमाल को बढ़ावा देते दिख रहे हैं.