Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

JAC Board Exam 2026: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर! एडमिट कार्ड जारी, जानें 3 फरवरी से होने वाले एग्जाम के नियम

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है. जैक ने माध्यमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया है. हालांकि, छात्र स्वयं प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जिम्मेदारी केवल संबंधित स्कूलों या कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को दी गई है.

जैक की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यार्थी अपने-अपने स्कूल से ही एडमिट कार्ड प्राप्त करें. JAC ने शिक्षण संस्थानों को समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों तक पहुंचाने को कहा है, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो.

3 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

JAC 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 3 फरवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच प्रैक्टिकल और वाइवा लिया जाएगा.

परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव

इस वर्ष परीक्षा प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका (Answer Booklet) के माध्यम से ली जाएगी. छात्रों को अलग से OMR शीट नहीं दी जाएगी. बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के उत्तर भी उत्तर पुस्तिका में ही लिखने होंगे.

अंकों का वितरण इस प्रकार होगा

  • 30 प्रतिशत अंक–बहुविकल्पीय प्रश्न.
  • 50 प्रतिशत अंक–लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न.
  • 20 प्रतिशत अंक–आंतरिक मूल्यांकन.

स्कूल ऐसे डाउनलोड करेंगे एडमिट कार्ड

प्रधानाचार्य को JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Download Admit Card Secondary Exam 2026’ लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कक्षा 10वीं परीक्षा पोर्टल का चयन कर लॉगिन विवरण भरना होगा. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर छात्रों में वितरित किया जाएगा. JAC की इस घोषणा के बाद राज्य भर के लाखों छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें.