Breaking News in Hindi

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरानी में जुटी

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि चक्कर आने के बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स ले जाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी इलाज में जुटी हुई है. इससे पहले पिछले साल भी धनखड़ की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें हार्ट संबंधी दिक्कत थी.

तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 8-9 मार्च की रात हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. तब उन्होंने बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर तत्काल इलाज शुरू किया था. एम्स डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लॉकेज होने की वजह से स्टेंट भी डाला गया था.