Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

मुंबईकरों के लिए फडणवीस का ‘सुरक्षा कवच’: मेनिफेस्टो में पक्के घर का वादा, विपक्ष के दावों की निकाली हवा

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के लिए रविवार को महायुति की सहयोगी पार्टी भाजपा और शिवसेना ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया. चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम जो वचन नामा देते हैं, उसे पूरा करते हैं. बाकी के वचन नामा (चुनावी घोषणापत्र) और हमारे वचन नामा का ट्रैक रिकॉर्ड देख सकते हैं.

सीएम फडणवीस ने कहा कि जब 5 साल बाद हम लोगों के सामने जाते हैं, तब सारे रिकॉर्ड लोगों के सामने रखते हैं कि हमने क्या क्या वादा किया था और क्या-क्या कर पाए हैं.

उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाले मुंबईकरों को घर छोड़कर जाना नहीं पड़ेगा. दूसरे मराठी और मुंबईकरों के बारे में बोलते रह गए हैं, लेकिन काम सिर्फ महायुति ही करती है.

मुंबई को लेकर सीएम ने किए ये वादे

सीएम फडणवीस ने कहा कि धारावी का विकास DRP करेगा. उसमें सरकार की भागीदारी है. पात्र लोगों को धारावी में ही घर दिया जाएगा. बीएमसी में सफाई कर्मियों को मुंबई में खुद के हक का घर देंगे. बीएमसी स्कूलों में बच्चों को मराठी अच्छे से सीख पाए, इसकी कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. 2 हजार नए बेड अस्पतालों में तैयार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुंबई के समंदर में गंदा पानी नहीं जायेगा, नदियों के शुद्धिकरण का प्लान तैयार किया गया है मुंबई के डंपिंग ग्राउंड्स का कैंपिंग किया जाएगा. सभी डंपिंग ग्राउंड्स को बंद किया जाएगा. मुंबई में 17 हजार करोड़ का क्लाइमेट एक्शन प्लान हाथ में लिया है.

दिल्ली से ज्यादा मुंबई में बने मेट्रो

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मेट्रो का नेटवर्क मुंबई में हैं. दिल्ली को यह करने में 20 साल लगे, हमने 6 सालों में किया है. बेस्ट की 5000 बस है, लेकिन मुंबई को 10 से 12 हजार बसों की जरूरत है. नए इलेक्ट्रिक बस के कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. मुंबई में रोड विस्तार का काम जोरों से चल रहा है. कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. ईस्टर्न एक्सप्रेस वे को ठाणे के फाउंटेन तक किया जा रहा है. शिवडी से वर्ली ब्रिज का काम इसी साल पूरा किया जाएगा. मुंबई गड्ढा मुक्त करने का काम किया जा रहा है. पहला चरण पूरा होने वाला है, दूसरा चरण का काम शुरू है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई की लाडली बहनों को बिन ब्याज के 5 लाख तक का कर्ज दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बारिश में इस साल मुंबई रुकी नहीं, आगे भी नहीं रुके इसके लिए योजना बना रहे हैं. चिराग नगर में लोक शाही अन्ना भाऊ साठे स्मारक बनाने काम चल रहा है.

मुंबई में महायुति आएगी सत्ता में- शिंदे

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य में महायुति की सरकार है. 16 तारीख को मुंबई में महायुति की सत्ता आने जा रही है. पिछले साढ़े 3 साल में मुंबई जो काम किया है, वो सबके सामने है, लेकिन विकास के रफ्तार और को और बढ़ाना है. मुंबई से गए बाहर लोगों को वापस लाना है, वो किसकी वजह से बाहर गए हैं, यह सबसे बड़ा सवाल है? उन्हें वापस लाने का संकल्प है.

उन्होंने कहा कि झोपड़पट्टी मुक्त मुंबई करना बालासाहेब ठाकरे का सपना था, लेकिन जो बीएमसी की सत्ता पर थे उन्होंने कुछ भी नहीं किया. मुंबई का क्लस्टर विकास करने का वादा करते हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मुंबई को महत्व दिया है.

उन्होंने कहा कि ST की तरह Best बस में महिलाओं के किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प मैने और देवेंद्र फडणवीस ने लिया है. सभी सड़कों का कंक्रीटीकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनका घोषणा पत्र घोटाला नामा है. हमारा घोषणा पत्र विकास नामा है.