बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार (10 जनवरी) को सुनामगंज जिले में एक हिंदू युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान जॉय महापात्रो के रूप में हुई है. हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा से भारत में आक्रोश है. बांग्लादेश के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर उतर कर पड़ोसी देश के खिलाफ विरोध जताया.
रविवार (11 जनवरी) को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तख़्ती और बैनर लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओ की हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बांग्लादेश का पुतला फूंक दिया.
पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की. पार्टी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है और यहां सरकार शेख हसीना को बैठाकर बिरयानी खिला रही है. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेज देना चाहिए.
पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
इस दौरान AAP की जिला अध्यक्ष इरम ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहा है. वहां पर हिंदू मारे जा रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री चुप बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हिंदू भाइयों का खून बहाया जा रहा है क्या उनका खून इतना सस्ता हो गया कि कोई भी उस पर आवाज ना उठाए.
‘बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही सरकार’
इरम ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों का मुनाफा करवा रही है इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता यह जानना चाहती है क्या यह हिंदू सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए बना है. उन्होंने कहा कि यह सरकार न हिंदुओं की है,न मुसलमानों की. ये लोग अपनी कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से ज्यादा समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है और सरकार चुप्पी साधे है.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रतिपाल सिंह ने कहा कि हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार बढ़ता जा रहा है और सरकार की चुप्पी बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जो कहते हैं कि देश में हिंदुओं की सरकार है मगर हिंदुओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप झारखंड से बिजली पैदा करके बांग्लादेश को दे रहा है हम तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि शेख हसीना को बांग्लादेश ने भगोड़ा घोषित कर दिया वह वहां पर सजायाफ्ता है और भारत में उन्हें बैठाकर टैक्स के पैसे से बिरयानी खिलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसके खिलाफ आज आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरी है. और अगर जल्द ही इसमें भारत सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो यह आंदोलन और तेज होगा.