Breaking News in Hindi

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सफर होगा महंगा? पार्किंग के नए रेट जारी, जानें अपनी जेब पर कितना पड़ेगा असर

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत और बदलाव की खबर है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाईवे पर प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था के नियमों और शुल्क में संशोधन लागू कर दिया है. इसका मकसद हाईवे पर अव्यस्थ पार्किंग, जाम और दुर्घटनाओं को रोकना है, साथ ही यात्रियों और परिवहन एजेंसियों को बेहतर सुविधा देना भी है. NHAI के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया की इस नई व्यवस्था से खासतौर पर गांधी नगर मार्केट,गीता कॉलोनी, पूर्व जिला अधिकारी कार्यालय और फ्लाईओवर के नीचे व किनारे खड़े होने वाले ट्रकों की वजह से होने वाली यातायात समस्या में कमी आएगी.

एनएचएआई की सहयोगी कंपनी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने दिल्लीदेहरादून हाईवे के एलिवेटेड हिस्सों,फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड और चयनित खाली स्थानों पर व्यवस्थित पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव रखा है. इन जगहों पर करीब एक हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित करने के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं.नई व्यवस्था के तहत अब सिर्फ कार या दोपहिया ही नहीं बल्कि बस और ट्रक भी तय पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जा सकेंगे. इसके लिए घंटेवार शुल्क की जगह मासिक पास प्रणाली लागू की गई है जिससे रोजाना हाईवे का इस्तेमाल करने वाले चालकों को राहत मिलेगी. NHAI अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष यह योजना पूरी तरह लागू नहीं हो सकी थी, क्योंकि शुल्क और शर्तें काफी सख्त थीं. इस बार नियमों में संशोधन कर एजेंसियों को आकर्षित करने और संचालन को आसान बनाने पर जोर दिया गया है.

नई पार्किंग रेट लिस्ट जानिए

संशोधित नियमों के अनुसार हाईवे पर पार्किंग के लिए नई दरें निर्धारित की गई हैं. निजी वाहनों में दोपहिया और कार के लिए 0 से 2 घंटे तक पार्किंग शुल्क क्रमशः 10 रुपये और 20 रुपये रखा गया है. 2 से 5 घंटे के लिए दोपहिया वाहन से 50 रुपये और कार से 100 रुपये लिए जाएंगे. 5 से 10 घंटे की पार्किंग पर दोपहिया के लिए 100 रुपये और कार के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है. वहीं 10 से 24 घंटे तक पार्किंग करने पर दोपहिया वाहन से 200 रुपये और कार से 300 रुपये वसूले जाएंगे. मासिक पास की दर दोपहिया वाहन के लिए 600 रुपये और कार के लिए 1200 रुपये तय की गई है.

कमर्शियल वाहनों जैसे ऑटो, टेंपो, बस और ट्रक के लिए 0 से 2 घंटे तक पार्किंग शुल्क 60 रुपये होगा. 2 से 5 घंटे के लिए यह शुल्क 90 रुपये, 5 से 10 घंटे के लिए 200 रुपये और 10 से 24 घंटे के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है. कमर्शियल वाहनों के मासिक पास की दर बस और ट्रक के लिए 6000 रुपये, जबकि बड़े कमर्शियल वाहनों के लिए 9900 रुपये रखी गई है.

अवैध पार्किंग पर होगी सीधी कार्रवाई

नई पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ निगरानी भी सख्त की जा रही है. दिल्ली नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से हाईवे और आसपास के इलाकों में अवैध पार्किंग अतिक्रमण और नियम उल्लंघन पर नजर रखेंगी. अधिकारियों का दावा है कि इस पूरी योजना का उद्देश्य सिर्फ शुल्क वसूलना नहीं,बल्कि दिल्ली देहरादून हाईवे को जाम मुक्त, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है. आने वाले समय में इस मॉडल को अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी लागू किया जा सकता है.