Breaking News in Hindi

वर्दी के नशे में चूर सिपाही! पूर्व पार्षद पर बरसाए लात-घूंसे, मधुबनी पुलिस की बर्बरता ने किया शर्मिंदा

बिहार के मधुबनी जिले से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मी बाइक पूर्व पार्षद को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे मारते नजर आए हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस का इस तरह से मारने का हक किसने दिया?

वायरल वीडियो मधुबनी नगर थाना के कोतवाली चौक का बताया जा रहा है. नए साल की पूर्व संध्या यानी की 31 दिसंबर की रात पुलिस ने शहर भर में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान कोतवाली चौक की ओर आ रही एक बाइक को देखते ही चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मी अचानक आग बबूला गए. उन्होंने पहले तो बाइक सवार को लात मारकर सड़क पर गिराया और फिर लात-घूंसे से उसे पीटना शुरू कर दिया.

CCTV में कैद हुई पुलिस की बर्बरता

इस दौरान पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले सिपाही महेंद्र कुमार और तनवीर आलम को मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है. साथ ही थानाध्यक्ष से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. मधुबनी नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट सवार पूर्व वार्ड पार्षद राम उदगार यादव नशे में गाली देते आ रहा था.

‘उसे गिराया नहीं’

राम चौक पर पेट्रोलिंग गाड़ी ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बुलेट की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद कोतवाली चौक के पास पुलिसकर्मी के अपने आप को बचाने के दौरान वह नीचे गिर गया. उसे गिराया नहीं है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान किसी की भी पिटाई करना ठीक नहीं है. एसपी ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और इस मामले में उस पर नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है.