Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
कातिल पत्नी या कोई और? बरेली पुलिस के सवालों में उलझी 'कातिल' हसीना, बयानों ने खोल दी पोल ISRO का मिशन अन्वेषा संकट में: लॉन्चिंग के बाद भटका PSLV-C62, रॉकेट को फिर से कंट्रोल करने की जंग शु... भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का 'नंगा नाच', नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्... आसमान में 'डिप्लोमेसी' की उड़ान: अहमदाबाद काइट फेस्टिवल में PM मोदी और जर्मन चांसलर ने एक साथ थामी डो... गुजरात के सामर्थ्य से आत्मनिर्भर बनेगा भारत! PM मोदी ने राजकोट से दुनिया को दिया निवेश का न्योता भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार

सावधान! शादी बनी जाल: रोहतास में उम्रदराज युवकों को ठगने वाली ‘दुल्हन’ मंडली धरी गई, ऐसे फंसाती थी शिकार

बिहार के रोहतास में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गिरोह बिहार की लड़कियों से शादी कराने का झांसा देकर शातिर तरीके से लोगों को ठगते थे. गिरोह में शामिल लोग दूसरे राज्यों के उम्रदराज युवकों से शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं दो युवकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से शादी-विवाह से जुड़े गहने और नकदी बरामद की है.

दरअसल, गिरोह के शातिर लोग बिहार की लड़कियों से शादी कराने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से शादी विवाह के गहने तथा नगद भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, दूसरे प्रांतों के उम्रदराज लड़कों को बिहार में शादी कराने का झांसा देकर ठगी करते थे.

पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट

पुलिस ने तीन महिला रागिनी देवी, धर्मशिला देवी तथा जया पटेल को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार को भी पकड़ा गया है. इनके पास से सोने चांदी के आभूषण मिले हैं. खासकर मंगलसूत्र और पायल बरामद हुए हैं. वही 1 लाख 33 हजार रुपए नगद भी मिला है. बताया जाता है कि 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर यह लोग दूसरे प्रांत के एक लड़के की शादी डेहरी की एक लड़की से कराने आए थे.

गिरोह के बारे में पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने एनिकट इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी. पुलिस ने आरोपियों को एनिकट इलाके से गिरफ्तार किया है. एसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस मामले में पकड़े गए लोगों से विशेष पूछताछ कर रही हैं.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह काफी दिनों से एक्टिव था और शातिराना तरीके से लोगों से ठगी करता था. जानकारी पुलिस के बाद टीम को एक्टिव किया गया था जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले गहने भी बरामद हुए हैं.