Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार: बीजापुर मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, भारी तादाद में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ वाली जगहों से सुरक्षाबलों को AK-47, INSAS और SLR राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं. माना जा रहा था कि इससे नक्सलियों की एक बड़ी साज़िश नाकाम हो गई है.

बीजापुर और सुकमा जिलों के दक्षिणी इलाकों में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के तहत, DRG (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की टीमों को दक्षिण बस्तर इलाके में भेजा गया था.

सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक एनकाउंटर वाली जगहों से 14 माओवादियों की लाशें बरामद की गई हैं. हालांकि, ऑपरेशन अभी भी जारी है. एनकाउंटर की सही जगह, इसमें शामिल सुरक्षा बलों की संख्या और दूसरी सेंसिटिव जानकारी अभी रोक दी गई है ताकि तैनात सैनिकों की सुरक्षा पक्की हो सके.

बस्तर रेंज नक्सल विरोधी अभियान

बस्तर रेंज को लंबे समय से नक्सली गतिविधि वाला संवेदनशील इलाका माना जाता रहा है. बीजापुर और सुकमा जिले के माओवादी संगठनों के खास तौर पर एक्टिव गढ़ माने जाते हैं, जहां सुरक्षा बलों पर हमले, सड़क बनाने में रुकावट और गांववालों को डराने-धमकाने जैसी घटनाएं को अंजाम देकर दहशत फैलाते हैं. राज्य और केंद्र सरकारों के निर्देश पर सुरक्षाबलों द्वारा इस इलाके में लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हाल ही में खुफिया एजेंसियों को बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर और दक्षिणी इलाकों में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. जानकारी पर, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) समेत कई सुरक्षा बलों की जॉइंट टीमों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।. इस दौरान, अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

नक्सलियों की साजिश नाकाम

इन एनकाउंटर्स में सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी सफलता मिली, जिसमें 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए. इनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 नक्सली के शव मिले हैं. इसके अलावा, एनकाउंटर वाली जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिससे माना जा रहा है कि नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है.