Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश

आज 25 दिसंबर है और इस दिन को पूरी दुनिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन के रूप में जाना जाता है. ईसा मसीह के जन्म का ये दिन जिंदगी में एक नई उमंग लेकर आता है. ये हमें त्याग करने और प्यार बांटने का संदेश देता है. वैसे क्रिसमस ने न्यू ईयर फेस्ट की शुरुआत होती है इसलिए ये मौका हर किसी के लिए भी खास होता है. बच्चों को अलग ही एक्साइटमेंट रहती है क्योंकि उन्हें उम्मीद रहती है कि सांता उनके लिए गिफ्ट रखकर चले जाते हैं. ऐसा कहानियों में कहा जाता है पर बच्चों की इस खुशी को पूरा करने के लिए ज्यादातर पेरेंट्स कई इंतजाम करते हैं.

बच्चों को गिफ्ट्स देने के अलावा पेरेंट्स उन्हें कहीं घुमाने ले जाते हैं या फिर खानपान में केक-चॉकलेट बनाकर खुश करते हैं. वैसे कुछ लोग बजट बिगड़ जाने की टेंशन के कारण ठीक से फेस्ट को सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह बिना जेब ढीली किए बच्चों के इस स्पेशल मोमेंट को और भी खास बना सकते हैं.

क्रिसमस सेलिब्रेशन के यूनिक तरीके । Christmas Celebration unique ways

बच्चों संग क्रिएटिव एक्टिविटी

अपने बच्चे संग क्रिसमस सेलिब्रेशन को बजट में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो उसके साथ क्रिएटिव एक्टिविटी करें. बच्चे से बड़ों को देने के लिए विशेज कार्ड्स बनवाएं. बाजार से पेपर्स, कलर्स और दूसरी चीजें ले आएं. अपने बच्चे से कार्ड बनवाएं. अगर वो बाहर सेलिब्रेट करने की जिद कर रहा है तो इस तरह आप उसे एक इंट्रेस्टिंग काम में बिजी कर देंगे. साथ ही ये क्रिएटिविटी उसे लाइफटाइम तक याद भी रहेगी क्योंकि बनाया हुआ कार्ड घर में सेफ रखा जा सकता है.

वीडियो बनवाएं

सोशल मीडिया की इस डिजिटल दुनिया में बच्चे हो या बड़े…. हर किसी को रील्स बनाने का शौक चढ़ा हुआ है. बच्चे को क्रिसमस पर घर के अंदर बिजी रखने का ये तरीका यूनिक और बेस्ट है. आप चाहे तो दूसरों को विश करने के लिए अपने चाइल्ड से शॉर्ट वीडियो बनवा सकते हैं. या फिर आप सेलिब्रेशन के लिए केक बना रहे हैं तो इसकी भी वीडियो बनाकर इंस्टा या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं.

ग्रुप पार्टी भी है एक ऑप्शन

कम बजट में बच्चे के लिए क्रिसमस पार्टी करना चाहते हैं तो कुछ पेरेंट्स के साथ मिलकर एक ग्रुप पार्टी रख दें. ग्रुप में खर्चा कम होता है और बेहतर रिजल्ट मिलते हैं. अपने बच्चों को बताने के बजाय उन्हें शाम की पार्टी का सरप्राइज दें. ऐसा करने से आप जाम में फंसने और मॉल्स की भीड़ से बच पाएंगे. साथ ही खानपान में हाइजीन का ध्यान भी रख पाएंगे. ध्यान रहे कि पार्टी में म्यूजिक सिस्टम जरूर हो.

पिकनिक पर जाएं

भारत में आज भी कई फैमिली पिकनिक पर जाती हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां कई ऐसी लोकेशन्स हैं जहां फैमिली की पिकनिक को अच्छे से एंजॉय किया जा सकता है. क्रिसमस की छुट्टी पर बच्चे को महंगे मॉल्स में ले जाने के बजाय शांत जगहों पर पिकनिक के लिए ले जाएं. यहां उसके साथ फिजिकली एक्टिविटी करें और घर पर बनी टेस्टी चीजों का स्वाद चखें. हां, खर्चा करना है तो बच्चे के लिए गिफ्ट लेने में करें. इस पिकनिक को और ज्यादा खास बनाने के लिए अपने किड को यहीं पर उसका क्रिसमस गिफ्ट दें. ये अनोखा तरीका मोमेंट को और खास बना देगा.

बच्चे के साथ घर सजाएं

बच्चे को बाहर नहीं ले जाना है तो घर को खुद सजाने की एक्टिविटी में उसे लगाएं. घर पर पड़े पुराने कलरफुल पेपर्स, न्यूजपेपर, गिफ्ट रैप और दूसरी चीजों से स्नोफ्लेक या बेल बनाएं. घर पर पड़ी बोतलों में फेयरी लाइट डाल दें जिससे ब्यूटीफुल डेकोर क्रिएट हो जाए. अलग-अलग तरीकों से घर को सजाएं और देखें क्रिसमस सेलिब्रेशन कितना खास हो जाता है.

क्रिसमस केक घर पर बनाएं

अपने बच्चे के लिए घर पर ही क्रिसमस का केक बनाएं. मार्केट में ये काफी महंगा मिलता है इसकी जगह घर पर बनाना बेस्ट है. वैसे आप केक के अलावा कुकिंग, ब्रेड पुडिंग और ड्राई फ्रूट मिठाई भी बना सकते हैं. इन्हें बच्चों के साथ बनाएं क्योंकि ऐसा करने से एंजॉयमेंट दोगुना होगा.