Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
चुनावी आहट और ED की दस्तक: बंगाल में छापेमारी ने बढ़ाया सियासी पारा, आमने-सामने आए ममता और मोदी के सि... दिल्ली में 'दमघोंटू' सर्दी: बारिश के बाद पारा गिरा, कोहरे और प्रदूषण के 'जहरीले' मेल ने बढ़ाई मुसीबत भक्ति की 'रफ्तार': 450 किलोमीटर का सफर और स्केटिंग का जुनून, नन्हीं वंशिका ने पेश की राम भक्ति की मि... नोएडा STF का बड़ा धमाका: 100 करोड़ के 'GST सिंडिकेट' का भंडाफोड़, नोएडा से दबोचे गए 4 मास्टरमाइंड दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सफर होगा महंगा? पार्किंग के नए रेट जारी, जानें अपनी जेब पर कितना पड़ेगा असर कहीं इंदौर न बन जाए ग्रेटर नोएडा! नलों से जहर की सप्लाई, 65 लोग अस्पताल में भर्ती। ईरान में इंटरनेट ब्लैकआउट, प्रदर्शन तेज पंखों से उड़ान, दुआओं का साथ: जब बेटे ने पहली बार माता-पिता को कराया 'हवाई सफर', सोशल मीडिया पर नम ह... यूक्रेन में विदेशी सेना वैध लक्ष्य होगी: रूस सीरिया की सेना ने अलेप्पो में अपने हमले तेज कर दिये

कार्बी आंगलोंग में फिर हिंसक झड़प, हालात बिगड़े, कर्फ्यू लागू

असम के कार्बी आंगलोंग में फिर हिंसा भड़क उठी है. हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसा को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने 3 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा की आग अन्य जिलों में भी भड़क सकती है. बता दें कि प्रदर्शनकारी व्यावसायिक चराई आरक्षित (पीजीआर) और ग्राम चराई आरक्षित (वीजीआर) भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की मांग कर रहे हैं, जो ज्यादातर बिहार से हैं.

बता दें कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में अवैध कब्जाधारियों को चारागाह भूमि से बेदखल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने BNS की धारा 163 लागू कर दी है. यह आदेश बीते 22 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी है. इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों द्वारा जातीय या सांप्रदायिक तनाव पैदा करने से रोकना और सार्वजनिक जीवन एवं संपत्ति की रक्षा करना है.

जिला मजिस्ट्रेट निरोला फांगचोपी द्वारा जारी आदेश में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध है. शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. रैलियां, धरना, मशाल जुलूस, पिकेटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन, पटाखे फोड़ना, भड़काऊ भाषण, पोस्टर या दीवार लेखन और बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह वर्जित है. पुलिस, अर्धसैनिक बल और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इस प्रतिबंध से मुक्त हैं. चिकित्सा आपात स्थिति में लोगों को छूट दी गई है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय (परीक्षाओं के लिए), सरकारी और निजी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

प्रदर्शनकारियों की मांग क्या?

बता दें कि हिंसा की यह घटना 22 दिसंबर को उस समय हुई, जब ग्राम चाराई रिजर्व (VGR) और प्रोफेशनल चाराई रिजर्व (PGR) भूमि से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने की मांग को लेकर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (CEM) तुलीराम रोंगहांग के पैतृक आवास को आग लगा दी. यह घटना डोंगकामुकाम क्षेत्र में खेरोनी के पास हुई.

प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मी हुए घायल

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में तीन प्रदर्शनकारी और कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की गई. एक अन्य घटना में डोंगकामुकाम के निकट एक बस्ती क्षेत्र में कई घरों, एक स्कूल बस को नुकसान पहुंचाया गया. प्रदर्शन की मांग पुरानी है. कार्बी आंग्लांग स्वायत्त परिषद ने फरवरी 2024 में इन भूमियों से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए थे, लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई है.