राजस्थान में India-UK का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘AJEYA WARRIOR-25’ हुआ सम्पन्न! उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को मिला सम्मान, बढ़ी दोनों देशों की सैन्य ताकत
राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर-25 ( AJEYA WARRIOR-25) आज ( रविवार, 30 नवंबर) सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. यह अभ्यास करीब दो हफ्ते तक चला, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभियानों और अर्ध-शहरी इलाकों में कार्रवाई की ट्रेनिंग की.
यह पूरा अभ्यास संयुक्त राष्ट्र (UN) के जनादेश के तहत आयोजित किया गया था. इस 8वें संस्करण में दोनों देशों के कुल 240 सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास में दोनों देशों की टुकड़ियों ने विभिन्न कठिन और तकनीकी गतिविधियां पूरी कीं. भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और ब्रिटेन की रॉयल गोरखा राइफल्स के जवानों ने साथ मिलकर टैक्टिकल ड्रिल्स, कॉम्बैट ट्रेनिंग, हेलिबोर्न ऑपरेशंस, कमरे में घुसकर कार्रवाई (रूम इंटरवेंशन), और कॉर्डन-एंड- सर्च जैसे अभ्यास किए. इसके साथ ही इस अभ्यास के दौरान कई ऑपरेशनल चर्चाएं और योजना-सत्र भी आयोजित किए गए.