Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी, बड़ा खुलासा

दिल्ली धमाके के सुराग उस फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ते दिख रहे हैं, जिसे कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा से लखनऊ तक चलाए गए ऑपरेशन में उजागर किया था. कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीना शाहिद को गिरफ्तार किया गया.

अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि डॉ. शाहीना शाहिद सिर्फ एक सामान्य डॉक्टर नहीं, बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग जमात उल मोमिनात की भारत में कमांडर थी. सूत्रों के अनुसार, इस संगठन की पाकिस्तान में हेड सादिया अजहर है जो मसूद अजहर की बहन और कंधार हाईजैक केस के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर की पत्नी है. यानि, फरीदाबाद से गिरफ्तार यह डॉक्टर सीधे जैश के आतंकी परिवार से जुड़ी थी. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या दिल्ली ब्लास्ट इसी नेटवर्क की अगली कड़ी था.

दिल्ली ब्लास्ट का फरीदाबाद कनेक्शन

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में सोमवार शाम 6.52 बजे धमाका हुआ था. इसमें 2 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है. इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है. पुलिस का कहना है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया था. इस कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया था.

लखनऊ कनेक्शन ने बढ़ाई चिंता

जांच में यह भी सामने आया कि शाहीना के लखनऊ से पुराने पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. उसके दादा-दादी लालबाग इलाके में रहते थे और बचपन में वह कई बार लखनऊ आ चुकी थी. भले ही इस लिंक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

एमबीबीएस स्टूडेंट से खुला बड़ा राज़

पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब 30 अक्टूबर को फरीदाबाद के धौज इलाके से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र डॉ. मुज्जमिल अहमद को STF ने गिरफ्तार किया. उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. पूछताछ में मुज्जमिल ने शाहीना शाहिद का नाम लिया. और जब जांच में उसकी लक्ज़री कार से AK-47 राइफल और कई मैगजीन मिलीं तो पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि उस कार की आरसी डॉक्टर शाहीना के नाम पर थी. शाहीना एक प्रतिष्ठित अस्पताल में प्रैक्टिस करती थीं, जिससे उस पर किसी को शक नहीं हुआ. अब एजेंसियां उनके कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया चैट्स की गहन जांच कर रही हैं.